नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सीपी संजय अरोड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। रे एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पहुंचे थे।
जो जय सिंह रोड स्थित है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आतंकवाद, साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कॉल सेंटर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। एफबीआई प्रमुख के दौरे के चलते पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया था।