जींद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत हरियाणा के तीन दिवसीय प्रवास पर जा रहे है। भाजपा की जीत में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने वाले भागवत अगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रवास पर जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मिशन 2024 चुनाव को लेकर भाजपा के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अपने स्तर पर भविष्य की रणनीति तैयार करेगा।
हरियाणा में आगामी लोस, विस चुनाव को देखते हुए 12 जनवरी, 13 व 14 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 3 दिवसीय प्रवास पर जींद में आएंगे। इस दौरे के दौरान भागवत पहले दो दिन प्रान्त स्तर की बैठकें करेंगे। तीसरे दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन भिवानी रोड स्थित गोपाल स्कूल में किया जाएगा। जिसके लिए संगठन व प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इसके लिए शहर की सड़कों को सुधारने के निर्देश हैं। वहीं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की मीटिंग में भी भागवत के दौरे को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में सरकार की पिछली योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में संघ से जुड़े 57 संगठनों के पदाधिकारी, प्रांत प्रचारक, संगठन पदाधिकारी आएंगे व बैठकों का दौर चलेगा। बता दें कि मार्च के बाद चुनावी प्रचार लोकसभा के शुरू हो जाएंगे। इसलिए मोहन भागवत का यह दौरा इस समय काफी अहम माना जा रहा है।