जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के उन दावों को नकार दिया है जिसमें आतंकवाद खत्म होने की बात कही जा रही है। अब्दुल्ला का कहना है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद अभी खत्म हुआ नहीं है और सरकार पर्यटन को बढ़ाने की बात कर रही है। जम्मू कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अगर आज जम्मू कश्मीर में आतंकवाद है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आतंकवाद का अंत नहीं है। वे कश्मीर में दूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर किसी एक दूरिस्ट को गोली लगती है तो यहां कोई नहीं आएगा। आपको बता दें कि पुंछ जिले के बफलियाज इलाके के सावनी क्षेत्र में वीरवार की शाम आतंकियों के घात लगाकर दो सैन्य वाहनों पर किए गए हमले में चार जवान बलिदान हो गए, जबकि तीन जवान घायल भी हुए हैं। दहशतगर्दों ने पहले ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।