- स्वामी प्रसाद मौर्य ने ‎‎फिर ‎दिया ‎विवा‎दित बयान, हिंदू धर्म को धोखा बता डाला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ‎‎फिर ‎दिया ‎विवा‎दित बयान, हिंदू धर्म को धोखा बता डाला

  • - पार्टी प्रमुख की नसीहत को दरकिनार करने वाले स्वामी पर क्या सपा कोई कार्रवाई करेगी?  


  • नई दिल्ली । स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदू धर्म को धोखा बता डाला। अखिलेश यादव ने वादा किया था कि धर्म और जाति पर टिप्पणी पर रोक लगाई जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी प्रमुख की नसीहत को दरकिनार करने वाले स्वामी पर क्या सपा कोई कार्रवाई लेगी? एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो क्लिप में स्वामी प्रसाद मौर्य मंच से कहते हैं, हिंदू एक धोखा है। वैसे भी 1995 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं, जीवन जीने की शैली है। यही नहीं जो सबसे बड़े धर्म के ठेकेदार बनते हैं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक नहीं दो बार कहा कि हिंदू धर्म ना का कोई धर्म नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला है।

स्वामी प्रसाद ने हिंदू धर्म को बताया धोखा, अखिलेश की नसीहत के बावजूद फिर  दिया विवादित बयान - swami prasad maurya says hindu dharma is fruad after  akhilesh yadav warn ntc - AajTak

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा ‎कि एक दो महीने पहले गडकरी ने भी कहा लेकिन इन लोगों के कहने से किसी की भावना आहत नहीं होती है। अगर स्वामी प्रसाद मौर्या कह देते हैं कि हिंदू धर्म, धर्म नहीं है, बल्कि एक धोखा है। नई दिल्ली के जंतर मंतर पर मिशन जय भीम के बैनर तले राष्ट्रीय बौद्ध और बहुजन अधिकार सम्मलेन में स्वामी ने कहा, जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं वह कुछ लोगों के लिए धंधा है। जब हम कहते हैं कि यह यह कुछ लोगों के लिए धंधा है तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है।

ये भी जानिए...........

स्वामी प्रसाद ने हिंदू धर्म को बताया धोखा, अखिलेश की नसीहत के बावजूद फिर  दिया विवादित बयान - swami prasad maurya says hindu dharma is fruad after  akhilesh yadav warn ntc - AajTak

- इंडिया गठबंधन में बसपा को लेकर ऊहापोह के हालात

जब वही चीज मोहन भागवत कहते हैं, माननीय मोदी जी कहते हैं, गडकरी जी कहते हैं तो किसी की भावना आहत नहीं होती, वही चीज स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो उनकी भावनाएं इतनी कमजोर होती हैं कि आहत हो जाती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू और हिंदुत्व को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उनके बयानों पर को लेकर कई बार सपा को किरकिरी का सामना करना पड़ा है। अब 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को इस बात की आशंका सताने लगी है कि कहीं ना कहीं उनके बयानों से नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि खुद अखिलेश यादव ने भी ऐसे बयानों पर अंकुश लगाने की बात कही है।
स्वामी प्रसाद ने हिंदू धर्म को बताया धोखा, अखिलेश की नसीहत के बावजूद फिर  दिया विवादित बयान - swami prasad maurya says hindu dharma is fruad after  akhilesh yadav warn ntc - AajTak

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag