- राघव चड्ढा नहीं बनेंगे राज्यसभा में आप के अंतरिम नेता सभापति ने की मांग खारिज

राघव चड्ढा नहीं बनेंगे राज्यसभा में आप के अंतरिम नेता सभापति ने की मांग खारिज


नई दिल्ली । राज्यसभा में के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के अंतरिम पार्टी नेता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आप के अंतरिम पार्टी नेता के रूप में नियुक्त करने का अनुरोध किया था। इस फैसले के बाद संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे। राज्यसभा में के सभापति जगदीप धनखड़ ने अरविंद केजरीवाल की मांग को ठुकराते हुए कानून का प्रावधान का जिक्र किया है।

Jagdeep Dhankhar declines Raghav Chadha as aap leader in rajya sabha -  राज्यसभा में AAP के नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, जगदीप धनखड़ ने खारिज  किया CM केजरीवाल का अनुरोध | Jansatta

 

 उन्होंने कहा कि जो कानूनी व्यवस्था लागू है उसके आधार पर यह मांग स्वीकार नहीं की जा सकती आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढ़ा को राज्यसभा में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में नियुक्त करने के लिए 14 दिसंबर, 2023 को पत्र लिखा था। उस पत्र के जवाब में सभापति ने लिखा है- यह पहलू मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेताओं और मुख्य सचेतकों संसद (सुविधाएं) अधिनियम, 1998 और उसके तहत बनाए गए नियमों के अधीन है। लागू कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

ये भी जानिए.................

Jagdeep Dhankhar declines Raghav Chadha as aap leader in rajya sabha -  राज्यसभा में AAP के नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, जगदीप धनखड़ ने खारिज  किया CM केजरीवाल का अनुरोध | Jansatta

- पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलीं आतिशी

 अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले पत्र में लिखा था- मैं राज्यसभा में अंतरिम पार्टी नेता के रूप में श्री राघव चड्ढा का नाम प्रस्तावित करना चाहूंगा जब तक कि आगे बदलाव आवश्यक न समझे जाएं। हमारा अनुरोध है कि राज्यसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार इस बदलाव की अनुमति दी जाए। यह वर्तमान राज्यसभा पार्टी नेता संजय सिंह के न्यायिक हिरासत में होने और परिणामस्वरूप संसद सत्र में भाग लेने में असमर्थ होने की पृष्ठभूमि में था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के जवाब के बाद सांसद संजय सिंह राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे। संजय सिंह के फिलहाल ईडी की खिलाफ जांच चल रही है और वो जेल में बंद हैं।
Jagdeep Dhankhar declines Raghav Chadha as aap leader in rajya sabha -  राज्यसभा में AAP के नेता नहीं बन पाएंगे राघव चड्ढा, जगदीप धनखड़ ने खारिज  किया CM केजरीवाल का अनुरोध | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag