नई दिल्ली । केपटाउन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आगामी 3 जनवरी से शुरू होगा। मेजबान टीम को इसके पहले बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से टीम के स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। यह जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से दी गई है। अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 23 वर्षीय गेराल्ड कोएत्जी को सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी करते में पेल्विक में परेशानी महसूस हुई थी। वह अब और भी खराब हो गई है।
शुक्रवार को उनका स्कैन कराया गया जिसमें चोट की गंभीरता का पता चला है। इसमें कहा गया है कि मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने एहतियात के तौर पर कोएत्जी को दूसरे के दौरान टीम से बाहर करने का फैसला किया है।क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 3 जनवरी से शुरू होने वाले टेस्ट क्रिकेट के लिए गेराल्ड कोएत्जी का विकल्प नहीं चुनने का फैसला किया है। क्योंकि टीम में तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन और नांद्रे बर्गर के अलावा, दक्षिण अफ्रीका के पास लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर के रूप में अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ही बाएं हैमस्ट्रिंग की वजह से कप्तान तेम्बा बावुमा को खो दिया था। इस दैरान जुबैर हमजा को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले अपने अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे।दूसरे टेस्ट में प्रोटियाज की कप्तानी अनुभवी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर करेंगे, जिन्होंने सेंचुरियन में 185 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।