- डोनाल्ड ने रबादा की जमकर तरीफ की

डोनाल्ड ने रबादा की जमकर तरीफ की


केपटाउन । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड ने कगिसो रबादा की जमकर प्रशंसा की है। डोनाल्ड ने कहा कि विकेट लेने की भूख और गेंद को फेंकने की जबरदस्त तकनीक के कारण ही वह एक महान तेज गेंदबाज बने हैं। डोनाल्ड के अनुसार गेंदबाजी के दौरान रबादा का कूल्हा भाला फेंक के खिलाड़ी की तरह घूमता है जिससे उन्हें अतिरिक्त गति मिलती है। डोनाल्ड ने कहा कि रबादा की गेंदबाजी शैली पूराने जमाने के महान गेंदबाजों की तरह है। इसी कारण 61 मैच खेलने वाले रबादा 300 टेस्ट विकेट से केवल 13 विकेट ही दूर हैं। उन्होंने कहा, ‘कौशल एक चीज है पर उसमें गेंद को बल्लेबाज से दूर ले जाने की शानदार क्षमता है। उसने भारतीय टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 

 

IND vs SA Test Series: एलन डोनाल्ड ने कगिसो रबाडा की तारीफ में पढ़े कसीदे,  कहा- Rabada की शानदार तकनीक बनाती है उन्हें विशेष गेंदबाज - Lalluram

सेंचुरियन में सीरीज के शुरुआती मैच में रबादा ने सात विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था। डोनाल्ड ने कहा, ‘उसे गेंदबाजी करते हुए देखना हमेशा की तरह शानदार था। मुझे लगता है कि सफलता के लिए उसकी प्यास से उसके प्रदर्शन में निरंतरता बनी है। जिस किसी को भी सफलता मिलती है, इससे कोई असर नहीं पड़ता कि वह कौन सा खेल खेलता है, उसकी सफलता का मूल्यांकन उसके प्रदर्शन की निरंतरता से किया जाता है। 

ये भी जानिए...........

IND vs SA Test Series: एलन डोनाल्ड ने कगिसो रबाडा की तारीफ में पढ़े कसीदे,  कहा- Rabada की शानदार तकनीक बनाती है उन्हें विशेष गेंदबाज - Lalluram

- अकरम ने पीएसएल को मिनी आईपीएल करार दिया

डोनाल्ड ने कहा कि तेज गेंदबाजी करने के लिए कूल्हे और कंधे का सुचारू मूवमेंट जरूरी होता है और रबादा इस मामले में तकनीकी रूप से बाकियों से काफी आगे हैं। उन्होंने कहा, ‘सभी अच्छे तेज गेंदबाजों के कूल्हे और कंधे का घुमाव शानदार होता है और यदि आप उसे तकनीकी रूप से देखें तो वह हवा में बेहतरीन स्थिति में आ जाता है। 
IND vs SA Test Series: एलन डोनाल्ड ने कगिसो रबाडा की तारीफ में पढ़े कसीदे,  कहा- Rabada की शानदार तकनीक बनाती है उन्हें विशेष गेंदबाज - Lalluram

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag