- रामलला के दर्शन करने सीमा हैदर प‎रिवार स‎हित पैदल जाएंगी

रामलला के दर्शन करने सीमा हैदर प‎रिवार स‎हित पैदल जाएंगी


अयोध्या । राम मंदिर के उद्घाटन में य‎दि सीमा हैदर को बुलावा आएगा तो वह पैदल ही प‎रिवर स‎हित अयोध्या जाएंगी। उन्होंने एक चैनल को ‎दिए इंटरव्यू में यह खुलासा ‎‎किया है। गौरतलब है ‎कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इसमें शामिल होने को लेकर सीमा हैदर से भी सवाल किया गया। सीमा से पूछा अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है, इसे आप कैसे देखती हैं, इसपर सीमा ने कहा हम बहुत खुश हैं और हमारे गांव में भी राम मंदिर को लेकर बहुत खुशी है।

 

Seema Haider रामलला के दर्शन करने पैदल जाएंगी अयोध्या, मगर 22 जनवरी को... - Seema  haider will go to ram temple ayodhya on foot tell when will take ramlala  darshan lclp

 लोग बहुत जोश में हैं। बहुत लोगों की तैयारी भी चल रही है राम मंदिर जाने की। हम भी दो बार दीवाली मनाएंगे। हमारे घर में सुंदरकांड का पाठ भी होता है। एक इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर से ‎कि अगर आपको वहां जाने का न्योता मिलता है तो क्या आप जाएंगी। इसपर जवाब देते हुए सीमा ने कहा: ‎कि अयोध्या जाना कौन पसंद नहीं करेगा, लेकिन हमारी पूरी तैयारी है। मैं और मेरा पूरा परिवार पैदल ही जाएगा।

ये भी जानिए...........

Seema Haider रामलला के दर्शन करने पैदल जाएंगी अयोध्या, मगर 22 जनवरी को... - Seema  haider will go to ram temple ayodhya on foot tell when will take ramlala  darshan lclp

- नीतीश कुमार ने ठुकराया इं‎डिया के संयोजक पद का प्रस्ताव, पीएम की कुर्सी पर नजर

सीमा ने कहा ‎कि मेरी बहुत इच्छा है राम मंदिर को देखने की, और हम भी जरूर देखेंगे। सीमा ने कहा ‎कि मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मैं राम मंदिर को देख रही हूं। सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर की चर्चा को देखती हूं, इसलिए मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं। बता दें कि ऑनलाइन गेम खेलते समय नोएडा के सचिन को पाकिस्तान की सीमा से प्यार हो गया था और वे अपने 4 बच्चों को भारत आ गई थीं और अब वे अपने पांचवें बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं।
Seema Haider रामलला के दर्शन करने पैदल जाएंगी अयोध्या, मगर 22 जनवरी को... - Seema  haider will go to ram temple ayodhya on foot tell when will take ramlala  darshan lclp

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag