मनीष तिवारी ने कांग्रेस नेताओं को ईमेल लिखकर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनका नाम कांग्रेस के वक्ताओं में शामिल नहीं था। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। इस बीच, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी नाराज़ हो गए हैं। दरअसल, पार्टी ने उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से दूर रखा है।
जब पत्रकारों ने उनसे दिल्ली स्थित संसद परिसर में गाना शेयर करने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि अगर आपको मेरी खामोशी समझ नहीं आ रही, तो मेरी बातें भी समझ नहीं आएंगी। जब उनसे पूछा गया कि आप यह किससे कह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि थोड़ी खोजी पत्रकारिता कीजिए।
मनीष तिवारी ने X पर शेयर किया गाना
इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का गाना "है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ" शेयर किया था।
बता दें कि चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने वाले सरकारी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। पहलगाम हमले और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद इस प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजा गया था।
चर्चाओं पर विराम
तभी से सवाल उठ रहे थे कि क्या दोनों नेता लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस की ओर से बोलेंगे? इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब कांग्रेस ने लोकसभा में बोलने के लिए नाम तय कर लिए। इनमें दोनों नेताओं का नाम नहीं था।
शशि थरूर के बारे में कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पार्टी ने शशि थरूर से पूछा था कि क्या वह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान संसद में बोलने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।