- 'छतों पर पेड़ उग आए हैं...भयावह माहौल और अपराध का अड्डा', बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने उठाई ये मांग

'छतों पर पेड़ उग आए हैं...भयावह माहौल और अपराध का अड्डा', बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने उठाई ये मांग

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वर्ष 1988 में आयकर विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए मेरठ महानगर के शास्त्री नगर स्थित एल ब्लॉक में 62 मकान बनवाए थे।

संसद के मानसून सत्र में आज बुधवार (30 जुलाई) को मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष मेरठ शहर को लेकर एक मांग उठाई। इस दौरान भाजपा सांसद ने लोकसभा में कहा कि सभापति महोदय, सरकार जनहित में संपत्तियां बनवाती है लेकिन कई बार उनका उपयोग नहीं हो पाता।

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वर्ष 1988 में आयकर विभाग ने मेरे लोकसभा क्षेत्र मेरठ महानगर के शास्त्री नगर स्थित एल ब्लॉक में अपने कर्मचारियों के लिए 62 मकान बनवाए थे, जिन्हें कर्मचारियों ने अस्वीकार कर दिया था। आज ये मकान जर्जर हालत में हैं। छतों पर पेड़ उग आए हैं और खिड़कियां, दरवाजे, फिटिंग सब चोरी हो गए हैं। प्रत्येक मकान की कीमत लगभग 52 लाख रुपये है, जिससे कुल संपत्ति का मूल्य लगभग 32 करोड़ रुपये हो जाता है।

इनमें आपराधिक गतिविधियाँ होती हैं- अरुण गोविल

लोकसभा में भाजपा सांसद ने कहा कि ये रात में भूतिया माहौल पैदा करते हैं और अपराध का अड्डा बनते जा रहे हैं। इसी तरह, डी ब्लॉक स्थित आवास विकास परिषद का सामुदायिक केंद्र भी वर्षों से बंद पड़ा है और इसमें भी आपराधिक गतिविधियाँ होती हैं।

इन संस्थानों को सामाजिक कार्यों के लिए आवंटित किया जाना चाहिए- अरुण गोविल

उन्होंने कहा कि देश भर में ऐसी बड़ी संख्या में अनुपयोगी सरकारी संपत्तियाँ हैं, मेरा सुझाव है कि इन संपत्तियों को या तो जहाँ हैं वहीं बेच दिया जाए या इनकी मरम्मत करके किराए पर दे दिया जाए या फिर इन्हें समाज कल्याणकारी संस्थाओं यानी गैर सरकारी संगठनों को सामाजिक कार्यों के लिए आवंटित कर दिया जाए। इससे संपत्तियाँ उपयोगी होंगी, सरकार को राजस्व मिलेगा और अपराध भी कम होते जाएँगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag