घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मऊ के पास 22 फरवरी की रात्रि अपने गांव बनवार जा रहे एक बाइक सवार में एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिस घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को निगरानी में लेकर मौका-ए-वारदात का पंचनामा तैयार कर फरियादी की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ केस पंजीबद्ध कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बनवार गांव निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र उदय किरार 50 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बडा भाई महेश किरार 52 वर्ष बाइक पर सवार होकर 22 फरवरी की रात्रि बनवार गांव लौट रहा था। रात्रि 10 बजे के आसपास वाहन क्र. एमपी 07 सीएच 9129 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए महेश किरार की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिस घटना में महेश किरार गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान महेश किरार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महेश किरार के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पुष्पेन्द्र पुत्र उदय किरार की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
4 युवकों ने मिलकर उदयभान को दी जान से मारने की धमकी......
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुंधारा निवासी उदयभान पुत्र महेन्द्र बघेल 25 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन, शेरसिंह, रविन्द्र और रघुवीर पर आरोप लगाए है कि आरोपियों ने फरियादी को अश्लील गालियां दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस पंजीबद्ध कर लिया है।
संतोष जाटव ने सोनू के साथ की मारपीट.......
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी निवासी सोनू पुत्र देवी सिंह जाटव 35 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में संतोष जाटव पर मारपीट करने, अश्लील गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने उक्त मामले में पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उदयराज, कुक्कु और मनोहर रजक ने मोहनलाल को दी जान से मारने की धमकी......
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते ग्राम बागवई में रजक परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों ही परिवार के लोगों ने एक-दूसरे की मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहनलाल रजक पुत्र चंदन सिंह रजक 57 वर्ष और उदयराज पुत्र चंदन रजक 55 वर्ष सगे भाई है। दोनों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। 24 फरवरी की दोपहर पुरानी रंजिश के चलते दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढा कि मोहनलाल की ओर से नरेश और कुसुम झगडे में कंूद पडे तो वहीं उदयराज की ओर से कुक्कु और मनोहर रजक झगडे में कंूद पडे और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जूतम-पैजार किया अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की एक-दूसरे को धमकी दी। झगडा उपरांत दोनों ही पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एफआईआर की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहनलाल रजक और उदयराज रजक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।
जीतेन्द्र, टिल्लू और अंशुल ने लवकुश को दी धमकी......
आरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाटई निवासी लवकुश पुत्र सरनाम रावत 22 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में जीतेन्द्र, टिल्लू और अंशुल पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
काली माता प्रांगण से दान की पेटी हुई चोरी......
बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा निवासी हरिओम पुत्र हरप्रसाद चैरसिया 50 वर्ष ने उपेन्द्र कुशवाह पर काली माता मंदिर पर रखी दान पेटी में से नगदी चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उक्त मामले में फरियादी की शिकायत पर उपेन्द्र कुशवाह के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।