- बलदेव अग्रवाल बने जिला अंत्योदय समिति के जिला संयोजक, दी बधाई माना आभार

बलदेव अग्रवाल बने जिला अंत्योदय समिति के जिला संयोजक, दी बधाई माना आभार

डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय समिति जिला प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है जिसके चलते उनके इष्ट मित्रों और कई भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है वही श्री अग्रवाल ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हित आनंद शर्मा की सहमति पर भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक पं. रामेश्वर दुबे (रम्मू भैया) द्वारा प्रदेश के कई जिलों के अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की गुरुवार को घोषणा की गई जिसमें भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल को ग्वालियर ग्रामीण जिले की अंत्योदय समिति प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है।
सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है.......... 
भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनने पर बलदेव अग्रवाल ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं जिसकी निगरानी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और जो योजनाओं के पात्र हितग्राही हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के हित को ध्यान में रखकर पूरा करने का प्रयास करूंगा।
ब्लॉकों में भी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अंत्योदय समितियों का गठन होगा..........
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही वरिष्ठ पदाधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी ब्लॉकों में भी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अंत्योदय समितियों का गठन होगा और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान श्री अग्रवाल ने अपने मनोनयन पर ग्वालियर ग्रामीण से लेकर प्रदेश नेतृत्व के भाजपा नेताओं का आभार माना है तो वही समूचे ग्वालियर ग्रामीण के भाजपा नेताओं ने श्री अग्रवाल को अंत्योदय समिति का जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag