-
प्रत्येक बूथ के केंद्रों को मजबूत बनाते हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों को प्रभावी बनाएं: डॉ रमेश दुबे
भिण्ड। हम सभी को वर्तमान कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है। संगठनात्मक कार्यो के लिए हमारे पास अब सीमित समय है। इस वर्ष विधानसभा के चुनाव है। सभी कार्यकर्ता अब चुनावी मोड में काम करें तथा जमीनी स्तर तक पहुंचकर सरकार की योजनाएं और संगठन कार्यो को केन्द्रित कर उनके क्रियान्वयन में लग जाएं। यह बात भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने लहार विधानसभा क्षेत्र के मंछड मंडल की कार्यशाला मैं बूथ विस्तारक कार्यशाला के तहत क्रमांक 61,62 बूथ केंद्रों पर पहुंचकर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहीं । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह राजावत ने की।
डॉक्टर दुबे ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को नगर केंद्रों के प्रत्येक बूथ केंद्र पर 10 दिन तक 22 कार्यों को लेकर संगठन के कार्य में लगना है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस एवं 26 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कार्य करें ताकी सत्ता और संगठन की विचारधारा केंद्र और राज्य सरकार की योजना के साथ हमारे संगठन की कार्य योजना अंतिम छोर व्यक्ति तक पहुंचे। 51 प्रतिशत वोट हमारा लक्ष्य को लेकर हम सब कार्यकर्ताओं को एकजुट एक लक्ष्य एक मुख के साथ लगना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली गरीब कल्याणकारी योजनाओं को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य भी हम सब को करना है।उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने लोकसभा सदन में अपने अभिभाषण के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर संज्ञान में लिया है यह भाषण पार्टी नेतृत्व ने प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी केंद्र पहुंचाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी हमें आयोजित करना है ताकि महामहिम राष्ट्रपति जी के प्रतीक बिंदु को जनता तक पहुंचे और सरकार की योजना भी लोगों को जनता को मिले इसकी की भी हमें पूर्ण रूप से तैयारी कर इस अभियान को चुनावी में बदलने का काम करें। प्रत्येक बूथ के अंदर को मजबूती प्रदान करते हुए भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करें ताकि हम फिर सरकार बनाएं और यह देश और प्रदेश विकास की ओर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण में 24 पेज पर उनकी एक.एक बिंदु अंकित है हर बिंदु पर हमें विस्तार से चर्चा करना है। प्रतीक शक्ति केंद्र पर दूसरों की संख्या होना अनिवार्य है और इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए संगठन द्वारा निर्धारित बैनर भी प्रत्येक मंडल में पहुंचा दिया गया है उस बैनर को लगाकर ही कार्यशाला आयोजित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर 25 मार्च से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना के फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है इसमें हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर अधिक से अधिक महिलाओं के फार्म भरवा कर योजना का लाभ दिलाएं। बैठक में मंडल पदाधिकारी एवं अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया जिला मंत्री शिव प्रताप सिंह, दीपक सिंह राजावत मंडल अध्यक्ष मछंड धीरज गोस्वामी बाबा मंडल उपाध्यक्ष जनपद सदस्यसुनील कार्यालय मंत्री कुलदीप सिंहएलटूरी प्रसादएरामवीर भारद्वाज।
शिवमंगल सिंह छोटू तिुनायक आदि लोग शामिल रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!