- दारु पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की मारपीट कर किया गंभीर घायल

दारु पीने से मना करने पर पति ने पत्नी की मारपीट कर किया गंभीर घायल

मालनपुर। गिरजा पत्नी विक्रम सिंह कुशवाह उम्र 33 वर्ष निवासी पराछो थाना वेलगढा जिला ग्वालियर हाल भूपेंद्र सिंह तोमर का किराये का मकान सिंघवारी ने बताया कि मेरा पति रोजाना शराब पीकर आता था मैंने कल भी उसको समझाया तो इसी बात पर बोला मादर चोद बहन चोद कुत्तिया मैं कमाता हूं सो पीता हूं तू कौन होती है मुझे रोकने वाली तब मैंने उसे गाली देने से मना किया सोई मेरे पति ने अपना बैल्ट निकालकर बेल्ट की बक्कल तरफ से मेरी मारपीट की बक्कल मेरे माथे वह नाक पर लगे जिससे चोट होकर खून निकलने लगा वह फिर मेरे पति ने पास में पड़ा डंडा उठाकर मारा जो मेरी बाएं जांघ में लगा मुंदी चोट आई दूसरा डंडा मेरे दाहिने हाथ में मारा बीच वाली उंगली में लगा मुदी चोट आई फिर उसने मेरे पेट में लात मारी जिससे मुझे चोट आई मैं चिल्लाई तो मकान मालकिन सपना वह उसकी मां भूरी बाई ने मुझे बचाया वह घटना देखी जाते समय बोलते हुए गया के अगर रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा घटना रात्रि 11:00 बजे की है रात्रि में साधन ना मिलने से मैं थाना रिपोर्ट करने नहीं आ सकी पुलिस ने 323-294-506 का मामला दर्ज किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag