डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि नगरपालिका के उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे और अध्यक्षता की कवि अनिल अनंत ने की, विशिष्ट अतिथि राजू नारंग रहे। अतिथियों द्वारा मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना श्याम सनम ने पढ़ी। कवि, अतिथियों का स्वागत कर कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों ने डबरा जिला बनाओ को आधार बनाकर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
अनिल शर्मा अनंत, आदित्य राजोरिया अजनबी, ओपी गुप्ता, राम कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र झां अकेला, श्याम श्रीवास्तव सनम, दीपक शर्मा, इब्राहिम खान, बृजमोहन श्रीवास्तव साथी, महेश बिसुरिया माही, धर्मेंद्र रावत, धर्मवीर सिंह कार्यक्रम का संचालन श्री रामसेवक बुंदेली साहित्य एवं संस्कृति परिषद के अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव सनम ने किया और आभार डीडीए के संयोजक प्रीतम सिंह रावत ने माना कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सनम
ज्योति कम न हो डबरा की, ऐसा अलख जगाना है, डबरा जिला बनाने का स्वर्णिम इतिहास रचाना है।
हम तो अड़ गए जिला के लाने लैं नेंई है, आज नहीं तो कल सरकार को दैं नेंई है।।
मैं आया हूं अरमान लेकर डबरा जिला बनाने का, उम्मीदों में बरसों बीते आया वक्त सजाने का।
मामा सोए गहरी नींद में उनको हमें जगाना है, रोज सवेरे उठते ही तो जिला बनाओ गाना है।।