- बैरसिया की लाडली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज को दिया धन्यवाद

बैरसिया की लाडली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज को दिया धन्यवाद

भोपाल।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाकर आपने एक अद्भुत काम किया है इसके लिए आपका जितना धन्यवाद दिया जाए आभार व्यक्त किया जाए बहुत कम है। हमारा प्रदेश का मुखिया हमारा भैया है और इस भैया ने अपनी बहन को सशक्त करने के लिए हर महीने 1000 हजार रूपए और साल के 12000 रूपये देने की जो घोषणा की।


 आज वह घोषणा साकार हो रही है। हमारा सगा भाई भी किसी बहन को 12000 रूपए का गिफ्ट कई बार नहीं दे पाता है।हमारे सामाजिक भाई शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाई होने का फर्ज निभा दिया। हमारा तो कर्ज उतार दिया हम भैया को आशीर्वाद देते हैं ऐसे ही खुश रहो, प्रदेश के लिए सदैव काम करते रहो आपका नाम रोशन हो, दुनिया आपको हमारे भाई के रूप में पहचाने।

यह भी जानिये .............................

मक्का की पांच, उड़द की पांच, अरहर की तीन और कुटकी की चार किस्में करेंगी किसानों को मालामाल


बैरसिया तहसील के अलग - अलग स्व -सहायता समूह की कार्यकर्ता श्रीमती किरण बरैया, श्रीमती पुष्पा और अन्य महिलाओं ने अपने अंदाज और भावुकता से साथ शिवराज भैया को धन्यवाद दिया और बोला कि हम धन्य है कि हम मध्यप्रदेश के निवासी हैं। शिवराज जी जैसा भाई हमारा मुख्यमंत्री हैं जो अपनी बहनों के बारे में इतना सोचता है। धन्यवाद भैया शिवराज।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag