- बॉन्ड अब रॉयल्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर नजर आयेंगे

बॉन्ड अब रॉयल्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर नजर आयेंगे

जयपुर । आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को अपना सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच बनाया है। बॉन्ड अब तक मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रहे थे। विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे बॉन्ड ने अपनी टीम के साल 2015 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। 


राजस्थान रॉयल्स ने शेन बॉन्ड को सहायक कोच और तेज गेंदबाजी कोच के रूप में  नियुक्त किया - द स्टेट्समैन
वह इसके बाद आईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी से जुड़ गये थे। वह नौ सत्र तक मुम्बई टीम के कोच रहे , इस दौरान टीम ने चार बार खिताब जीता था। राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने बॉन्ड के टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘ बॉन्ड बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्हें लंबे समय से खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करने का अनुभव है। उनके पास जरूरी ज्ञान भी है। 
ये भी जानिए...........

शेन बॉन्ड ने लसिथ मलिंगा की जगह ली और अब राजस्थान रॉयल के तेज गेंदबाजी,  सहायक कोच हैं | India.com
संगकारा ने कहा, ‘उन्होंने आईपीएल और भारत में कई साल तक कोच के तौर पर अपनी सेवाएं दी है और फ्रेंचाइजी क्रिकेट को वह अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं बॉन्ड ने टीम से जुड़ने पर कहा, ‘यह एक बेहतरीन  फ्रेंचाइजी है जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस टीम की गेंदबाजी समूह में युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में उनके साथ काम करना शानदार अनुभव होगा।
IPL: शेन बॉन्ड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान रॉयल्स के सहायक और तेज गेंदबाजी  कोच बने

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag