- टीम एक इकाई के तौर पर खेले तो ही बेहतर होता है प्रदर्शन : रोहित

टीम एक इकाई के तौर पर खेले तो ही बेहतर होता है प्रदर्शन : रोहित

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम के एक इकाई के तौर पर खेलने से प्रदर्शन का बेहतर होना तय है। भारतीय टीम ने एकदिवसीय विश्वकप में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। भारतीय टीम अब रविवार को लखनऊ में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगी। 
Rohit Sharma Says I Want To See Some Of The Guys Batting Under Pressure  Against Quality Teams In Asia Cup 2023 | ODI WC 2023: वर्ल्ड कप टीम चयन पर  कप्तान रोहित



रोहित ने ये भी कहा कि जीत के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होती है। इस दौरान कप्तान के तौर पर उनका प्रयास होता है कि सभी की आवश्यकता को समझते हुए काम करें। इस दौरान वह सभी की पसंद और नापसंद को जानने का भी प्रयास करते हैं। इसका कारण है कि क्रिकेट एक टीम गेम है और इसमें सभी को मिलकर प्रयास करना होता है। 

ये भी जानिए..........
World Cup 2023: टीम इंडिया की सफलता का मंत्र बना एक-दूसरे की सफलता का जश्‍न  मनाना, मस्‍त है ड्रेसिंग रूम का माहौल - Indian players enjoyed each other  success which is shown
उन्होंने कहाहम यह भी समझते हैं कि जब आप चैंपियनशिप, बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हर किसी को पार्टी में आना होगा और अपनी भूमिका निभानी होगी। इसलिए, यह अहम है कि आप सभी को अच्छी मानसिक स्थिति में रखें। इसलिए, हर किसी की बात सुनना, या समझना बहुत जरुरी होता है कि वे क्या चाहते हैं और कैसे काम करना चाहते हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को किस तरह से मिल सकती है जीत, हरभजन  सिंह ने बताया प्लान | Jansatta

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag