- कांग्रेस ने शांति धारीवाल को ‎टिकिट देकर धर्मेंद्र राठौड़ व महेश जोशी को ‎‎किया बाहर

कांग्रेस ने शांति धारीवाल को ‎टिकिट देकर धर्मेंद्र राठौड़ व महेश जोशी को ‎‎किया बाहर


-राजस्थान में नामांकन के ‎लिए अं‎तिम ‎दिन से पहले तक ‎‎टिकटों का हुआ बंटवारा


जयपुर । राजस्थान ‎विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। इसमें शांति धारीवाल का नाम था तो वहीं धर्मेंद्र राठौड़ और महेश जोशी जैसे नेताओं का टिकट कट गया। बता दें ‎कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। राजस्थान चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि भी अब गुजर चुकी है

 

शांति धारीवाल से महेश जोशी तक.... कांग्रेस आलाकमान से दो-दो हाथ करने वाले  इन नेताओं की 'पथराई आंखें' - Republic Bharat

 और इसके साथ ही हर सीट पर तस्वीर साफ हो चुकी है कि किस-किसके बीच मुकाबला है। कर्नाटक की तर्ज पर चुनाव से दो महीने पहले उम्मीदवारों के ऐलान का दावा करने वाली कांग्रेस में आलम ये रहा कि नामांकन के लिए अंतिम दिन से ऐन पहले तक टिकटों का ऐलान हुआ। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख से एक दिन पहले आई कांग्रेस की अंतिम सूची में सबसे अधिक उत्सुकता शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ तीन नाम को लेकर थी। सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले इन तीनों ही नेताओं के नाम पर कांग्रेस नेतृत्व को ऐतराज था। जब अंतिम लिस्ट आई तो महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को बाहर करके शांति धारीवाल को पार्टी ने फिर से कोटा उत्तर विधानसभा सीट से मैदान में उतार दिया था।

शांति धारीवाल से महेश जोशी तक.... कांग्रेस आलाकमान से दो-दो हाथ करने वाले  इन नेताओं की 'पथराई आंखें' - Republic Bharat

इधर धारीवाल को टिकट मिलने और महेश जोशी-धर्मेंद्र राठौड़ का टिकट कटने को लेकर राजनी‎तिक ग‎लियारे में एक नई चर्चा शुरू हो गई। लोग बात कर रहे हैं ‎कि आ‎खिर धारीवाल कैसे बच गए और महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ कैसे नप गए? जब‎कि तीनों ही 25 सितंबर 2022 के घटनाक्रम से नेतृत्व की नजर में विलेन बनकर उभरे थे। इन पर कोई एक्शन भले ही ना हुआ हो लेकिन पार्टी नेतृत्व ने जिन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, उनमें इन तीनों के नाम भी थे। असल में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले इस पद के लिए अशोक गहलोत का नाम चल रहा था और इसके साथ ही सत्ता के शीर्ष पर परिवर्तन की अटकलें भी चल रही थी। 

ये भी जानिए..................

- गर्भवती सिविल जज ने सरकारी अस्पताल में करवाई अपनी डिलीवरी

शांति धारीवाल से महेश जोशी तक.... कांग्रेस आलाकमान से दो-दो हाथ करने वाले  इन नेताओं की 'पथराई आंखें' - Republic Bharat

उस दौरान कांग्रेस की तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्जर्वर बनाकर विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर भेज दिया। 25 सितंबर को दोनों नेताओं ने सीएम गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई भी, लेकिन गहलोत समर्थक विधायकों ने इस बैठक से किनारा कर लिया। शांति धारीवाल के आवास पर विधायकों ने बैठक की और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा लेकर विधानसभा स्पीकर के आवास जा पहुंचे। इस पूरी कवायद का कर्ता-धर्ता शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को बताया गया। ले‎किन अब दो को बाहर करके एक को ‎टिकिट ‎मिलने की चर्चाएं सभी दूर हो रही हैं। 
शांति धारीवाल से महेश जोशी तक.... कांग्रेस आलाकमान से दो-दो हाथ करने वाले  इन नेताओं की 'पथराई आंखें' - Republic Bharat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag