- नेतन्याहू ने कहा, आतंकवाद की धुरी को खत्म नहीं किया, तब अगला नंबर यूरोप का होगा

नेतन्याहू ने कहा, आतंकवाद की धुरी को खत्म नहीं किया, तब अगला नंबर यूरोप का होगा


बंधकों की वापसी के बिना कोई युद्धविराम नहीं

 
नई दिल्ली । हमास से जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देकर कहा है कि अगला नंबर यूरोप का होगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खिलाफ मौजूदा जंग सभ्यता और बर्बरता के बीच हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर मिडिल-ईस्ट आतंक की इस मुहिम में मात खा गया, तब अगला नंबर यूरोप का होगा।

israel hamas war updates benjamin netanyahu says first we defeat hamas then  give real future to gaza people - International news in Hindi - पहले हमास  का जड़ से खात्मा, तब ही

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में 80 देशों के राजदूतों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश ईरान के नेतृत्व वाले आतंकवाद की धुरी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में लगा हुआ है। नेतन्याहू ने चेतावनी देकर कहा, अगर इस धुरी की लड़ाई में मध्य पूर्व गिर गया तब अगली बारी यूरोप की होगी।उन्होंने कहा,यह स्थानीय लड़ाई नहीं है, यह वैश्विक लड़ाई है। इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत इस धुरी को हराना है।हम उस लड़ाई को गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम हमास को हरा देंगे, उस खत्म कर देंगे।नेतन्याहू ने कहा, वे मध्य पूर्व और दुनिया को अंधकार युग में वापस लाना चाहते हैं। वे शांति की दिशा में किसी भी प्रगति और हमारे अरब पड़ोसियों के साथ हमारी नई शांति संधियों में जो प्रगति हुई है,

ये भी जानिए..................

- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी

इजरायल-हमास जंग : नेतन्याहू ने चेताया, मध्य पूर्व आतंक की धुरी पर आ गया, तो अगला  नंबर यूरोप का होगा.. – Lagatar

उस पटरी से उतारना चाहते हैं लेकिन हम गाजा के लोगों और मध्य पूर्व के पूरे लोगों को एक वास्तविक भविष्य और बेहतर वादा एवं आशा का भविष्य देगा। इसके पहले, नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल हमास के साथ तब तक किसी भी युद्धविराम पर सहमत नहीं होगा जब तक कि आतंकवादी समूह इजरायली बंधकों को रिहा नहीं कर देता।  प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रेमन एयर फ़ोर्स बेस के दौरे के दौरान कहा, बंधकों की वापसी के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा। इस शब्दकोष से पूरी तरह हटा देना चाहिए। इजराइली पीएम नेतन्याहू ईरान के नेतृत्व वाले जिस आतंकवाद की धुरी का जिक्र कर रहे हैं। उसमें ईरान समर्थित हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही शामिल हैं, जो इस वक्त इजरायल पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की धुरी के तीन गुर्गे हैं जिनकी नजर मिडिल ईस्ट के बाद यूरोप पर है। उन्होंने सभी विदेशी राजनयिकों से आतंकवाद की धुरी के खात्मे के लिए इजरायल का साथ देने का आह्वान किया।
mega options for Israel after Flag hoisted in Gaza Strip by IDF Benjamin  Netanyahu facing international pressure - International news in Hindi -  गाजा पट्टी में फहराया झंडा, अब आगे क्या करेगा

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag