- आउटसोर्स्ड कर्मचारियों को भी बोनस देगी अरविंद केजरीवाल सरकार

आउटसोर्स्ड कर्मचारियों को भी बोनस देगी अरविंद केजरीवाल सरकार


नई दिल्ली । दिवाली से पहले अरविंद केजरीवाल सरकार कर्मचारियों को एक के बाद एक सौगात दे रही है। इस बार सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने ठेकेदारों के कर्मचारियों को एक साथ बोनस देने का ऐलान किया है। श्रम विभाग ने ठेकेदारों के जरिए अलग-अलग विभागों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को बोनसा देने का फैसला लिया है। 

दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार का तोहफा, इन 80 हजार कर्मचारियों को मिलेगा  बोनस - Delhi Government will provide Rs 7000 as a bonus to Group B non  gazetted and Group C employees

 

प्रदेश सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि कर्मचारियों के बोनस से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। राज कुमार आनंद ने कहा कि प्रदेश की केजरीवाल सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को भी बोनस देने जा रही है। कर्मचारियों को उनका हक और अधिकार दोनों दिया जाएगा।

दिवाली से पहले केजरीवाल सरकार का तोहफा, इन 80 हजार कर्मचारियों को मिलेगा  बोनस - Delhi Government will provide Rs 7000 as a bonus to Group B non  gazetted and Group C employees

ये भी जानिए..................

- दिल्ली की अदालत ने किडनैपिंग के आरोपियों को कर दिया बरी

diwali bonus for delhi govt employees announcement by arvind kejriwal -  केजरीवाल ने दिवाली बोनस का कर दिया ऐलान, किन्हें और कितना मिलेगा लाभ ,  एनसीआर न्यूज

 हमारी सरकार इसको सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत कर्मचारियों को सैलरी के साथ बोनस भी दिया जाएगा और समय-समय पर उन्हें वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई जाएगी। इस अधिनियम के अनुसार ठेकेदारों की यह जिम्मेदारी है कि वह इसे सुनिश्चित करें। बोनस भुगतान अधिनियम 1965 को प्रदेश में अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतबिद्ध है। हमने सभी ठेकेदारों और संबंधित एजेंसियों से गुजारिश की है कि वह इस अधिनियम के प्रावधानों का पालन करें और श्रमिकों के बोनस का भुगतान करें। इसे पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करें और अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें।
दिल्ली के 80 हजार सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, CM केजरीवाल ने दिवाली  से पहले किया ऐलान - delhi government arvind kejriwal 80 thousand employees  get seven thousand bonus diwali ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag