नई दिल्ली । दिल्ली को फिर से झीलों का शहर बनाने की मुहिम को प्रदेश सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना तेजी से आगे बढ़ा रही है। इस कड़ी में उन्होंने तिमारपुर में बन रही झील का मुआयना किया। इस दौरान आतिशी ने अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए और इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।आतिशी मार्लेना ने मुआयने की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा झीलों का शहर दिल्ली अब सपना नहीं,हकीकत है।
अरविंद केजरीवाल जी के इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जल बोर्ड तिमारपुर में 40 एकड़ का शानदार झील बना रही है, जिसमें शत प्रतिशत रीसाइकल्ड पानी का इस्तेमाल होगा आज अधिकारियों के साथ सस्टेनबल गवर्नेंस के इस शानदार पहल का निरीक्षण किया नया संयंत्र पांच एकड़ भूमि पर लगेगा और हर रोज 25 मिलियन लीटर पानी का उपचार करेगा। दिल्ली सरकार ने कहा कि यह झील की पुनःपूर्ति और भूजल पुनर्भरण में योगदान देगा।
आतिशी मार्लेना ने कहा कि 1940 के आसपास तिमारपुर में ट्रीटमेंट प्लांट हुआ करता था। यहां गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए ओक्सीडेंट प्लांट बनाया गया था। लेकिन सौरभ भारद्वाज ने कहा कि काफी दिनों से हमे शिकायत मिल रही थी कि ग्रैब के नियमों की सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है। यही वजह हैकि मैं खुद यहां गुरुग्राम बॉर्डर पहुंचा हूं ताकि ट्रकों के प्रतिबंध का निरीक्षण करूं। अगर प्रदूषण के स्तर को कम करना है तो ग्रैब के नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूर है।