- मॉल में छिपकर अ‎भिजात्यों की तरह जीवन ‎बिताने वाला आरोपी ‎गिरफ्तार

मॉल में छिपकर अ‎भिजात्यों की तरह जीवन ‎बिताने वाला आरोपी ‎गिरफ्तार


शंघाई ।मॉल लाइफ नाम के प्रोजेक्ट के तहत आइलैंड शॉपिंग मॉल में आर्टिस्ट माइकल टाउनसेंड की तरह चीन के शंघाई में अ‎भिजात्य जीवन शैली मे रहने वाले एक व्य‎‎क्ति को पु‎लिस ने ‎गिरफ्तार कर ‎लिया। वर्तमान दौर में जब लोगों के लिए सिर पर छत होना किसी वरदान से कम नहीं है, घरों के दाम काफी बढ़ गए हों और उसका किराए लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में लोगों ने रहने के लिए अनोखे तरीके ईजाद करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला चीन के शंघाई से सामने आया है। यहां एक शख्स बीते छह महीने से मॉल के भीतर घर बनाकर रह रहा था। यह शख्स बीते छह महीने से मॉल के भीतर छिपकर रह रहा था, ‎जिसके पास जीवनोपयोगी तमाम साधन ‎मिले ले‎किन, किसी को  इसकी भनक भी नहीं लगी।

ये भी जानिए..................

Molestation accused arrested, filed suit - छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार,  मुकदमा दर्ज , इटावा औरैया न्यूज

- अस्वस्थ्य एल्विश पुलिस पूछताछ में उप‎स्थित होने में असमर्थ

सूत्रों के अनुसार, यह शख्स सीढ़ियों के नीचे एक तंबू गाढ़कर उसमें मेज, कंप्यूटर और कुर्सी रख दीं। अपने डिवाइस चार्ज करने के लिए वो मॉल की दुकानों में चला जाता था। इस दौरान  कथित तौर पर एक सुरक्षाकर्मी ने  उसे पकड़ लिया था लेकिन उसके आग्रह पर और कुछ अव‎धि के ‎लिए रहने की अनुम‎ति दे दी। अज्ञात शख्स ने कहा था कि उसे पढ़ाई करने के लिए एक जगह चाहिए मगर, 30 अक्टूबर को एक और प्रहरी ने उसे पकड़कर पु‎लिस के हवाले कर ‎दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शख्स के मॉल में छिपकर रहने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे पहले अमेरिका के एक आर्टिस्ट माइकल टाउनसेंड साल 2007 में गिरफ्तार हुए थे। 

Molestation accused arrested, filed suit - छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार,  मुकदमा दर्ज , इटावा औरैया न्यूज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag