- एक क्लिक से आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप पर टिकट करें बुक

एक क्लिक से आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप पर टिकट करें बुक


नई दिल्ली । नमो भारत ट्रेन  से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब यात्रा का टिकट लेने के लिए यात्रियों को स्‍टेशन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री आरआरटीएस स्टेशन परिसर के 300 मीटर के दायरे में कहीं से भी केवल एक टैप से टिकट ले सकते हैं। आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर यात्रा के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया जा सकेगा। विश्‍व में पहली बार आरआरटीएस कनेक्ट ऐप पर अनोखी वन टिकट बुकिंग मिलेगी। नमो भारत ट्रेनों में यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल ऐप के माध्यम से “वन-टैप टिकटिंग” की सुविधा मिल रही है।

RRTS Connect App: एक क्लिक से RRTS कनेक्ट ऐप पर टिकट करें बुक, जानें इसके  फायदे

 

 इस फीचर की मदद से यात्री को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए न ही तो ऐप में गंतव्य स्थान लिखने और न ही यात्रा के लिए एडवांस टिकट बुक करने की ज़रूरत है। सिर्फ ऐप में वन टैप बुकिंग पर क्लिक करते ही यात्रा के लिए क्यूआर टिकट जेनेरेट हो जाएगा। यह पहल यात्रियों को सहजता से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी और यात्रा के दौरान बिना किसी दुविधा के यात्री अपना गंतव्य स्थान भी बदल सकेंगे। यह इनोवेटिव वन-टैप बुकिंग सुविधा यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को तेज और सुविधाजनक बनाती है। इससे टिकट खरीदने की प्रक्रिया में डिजिटल क्यूआर कोड जेनेरेट करने के लिए ऐप में न तो प्रस्थान स्टेशन और न ही गंतव्य स्टेशन के चयन की जरूरत होगी। जबकि सामान्यतः ऐसे किसी भी ऐप पर यात्रा की शुरुआत में प्रस्थान और गंतव्य चयन की आवश्यकता होती है, जिससे यात्रा के दौरान गंतव्य स्थान नहीं बदला जा सकता।

 

RRTS Connect App: एक क्लिक से RRTS कनेक्ट ऐप पर टिकट करें बुक, जानें इसके  फायदे

ये भी जानिए..........

- ईडी समन पर सीएम केजरीवाल का हमला कार्यकर्ताओं से बोले घर-घर जाकर लोगों से मिलें

यात्रियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने ई-वॉलेट को मोबाइल एप्लिकेशन से लिंक करना होगा और ई-वॉलेट में न्यूनतम राशि 100 रुपये रखनी अनिवार्य होगी। यात्रियों को इस ऐप का उपयोग करते समय अपने मोबाइल फोन की लोकेशन सेवाओं को एक्टिव करना होगा, ताकि ऐप टिकट बुक करते समय ऐप यात्रा के लिए प्रयुक्त आरआरटीएस स्टेशन की लोकेशन को आसानी से पहचान सके। यह सेटअप एक बार की प्रक्रिया है जो भविष्य की सभी नमो भारत यात्राओं के लिए वन-टैप टिकट बुकिंग को सक्षम करेगा। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन पर एक टैप के साथ क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा, जिसकी मदद से यात्री आरआरटीएस स्टेशन में क्यूआर कोड स्कैन करके प्रवेश कर सकेंगे और कॉरिडोर के किसी भी स्टेशन पर उसी क्यूआर कोड को स्कैन करके अपनी यात्रा समाप्त कर सकेंगे। क्यूआर कोड स्कैन के जरिए यात्री द्वारा की गई यात्रा के लिए गंतव्य स्टेशन के एएफसी गेट से बाहर निकलते समय निर्धारित राशि ऑटोमैटिक रूप से ई-वॉलेट से कट जाएगी।
RRTS Connect App: एक क्लिक से RRTS कनेक्ट ऐप पर टिकट करें बुक, जानें इसके  फायदे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag