- शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज

शिवसेना नेता व विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज


मुंबई,  शिवसेना ठाकरे गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डिलाई रोड ब्रिज की लेन के उद्घाटन मामले में आदित्य ठाकरे और शिवसेना के पदाधिकारियों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है. यह मामला मुंबई महानगर पालिका के सड़क विभाग की शिकायत के बाद एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में सरकारी काम में बाधा डालना और भीड़ जमा करना, इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे ठाकरे गुट के नेताओं और पदाधिकारियों के आक्रामक होने की संभावना है. बता दें कि गुरुवार रात आदित्य ठाकरे ने मुंबई के परेल में फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।

Aditya Thackeray in trouble FIR registered in this case without permission  lower parel bridge inauguration in mumbai - News Nation

 

इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में ठाकरे गुट के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने अभिभावक मंत्री की आलोचना की थी। डिलाई रोड ब्रिज के लेन के उद्घाटन के मामले में, मुंबई मनपा ने एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में आदित्य ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात आदित्य ठाकरे समेत ठाकरे गुट के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस बीच मुंबई मनपा ने सात दिन बाद इस ब्रिज का काम पूरा कर लेन शुरू करने की योजना बनाई थी.

Aditya Thackeray in trouble FIR registered in this case without permission  lower parel bridge inauguration in mumbai - News Nation

ये भी जानिए..........

- एक क्लिक से आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप पर टिकट करें बुक

उधर मनपा प्रशासन का कहना है कि ठाकरे गुट द्वारा इस तरह से उद्घाटन करना गैरकानूनी है. वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा है कि, इस पुल का काम पहले ही रोक दिया गया था. हमारी मांग के बाद इसे पूरा किया गया. अब तो बहुत दिन हो गए. अब इस पुल का उद्घाटन किसके लिए रोका गया है। क्या अभिभावक मंत्री के पास समय नहीं होने से लोग दुविधा में रहेंगे?  इसका उद्घाटन लोगों के लिए किया गया है. बहरहाल अब यह मामला तूल पकड़ने की संभावना है. 

Aditya Thackeray in trouble FIR registered in this case without permission  lower parel bridge inauguration in mumbai - News Nation

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag