- टीम इंडिया की हार से फैंस इतने नाराज हुए ‎कि दुकान से टीवी उठाकर ही तोड़ दिए

टीम इंडिया की हार से फैंस इतने नाराज हुए ‎कि दुकान से टीवी उठाकर ही तोड़ दिए


झांसी । 19 नवंबर का ‎दिन भारतीय क्रिकेट टीम और फैन्स के लिए बेहद निराशाजनक रहा। जैसे की मैच खत्म हुआ, भारतीयों का दिल ही टूट गया। इसी दौरान यूपी के झांसी में तो कुछ युवकों ने गुस्से में दुकान से टीवी उठाए और उन्हें बाहर लाकर पटक दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उनका कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हमारा दिल तोड़ा है। उनके कारण ही वर्ल्ड कप हारे हैं। बता दें ‎कि मैच हारने के बाद इस तरह टीवी तोड़ने की खबरें अक्सर पाकिस्तान से देखने और सुनने को मिलती थीं। लेकिन इस बार भारत से भी ऐसी ही खबर सामने आई है।

Video: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से फैंस नाराज, दुकान से टीवी उठाकर  तोड़ दिए - india vs australia Video Fans angry with Team Indias defeat in  criket World Cup

 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक एक टीवी की दुकान पर खड़े होकर मैच देख रहे हैं। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता दो युवकों ने दुकान में रखे टीवी उठाए और बाहर जाकर उन्हें पटक दिया। इस दौरान दुकानदार बार-बार उन्हें कहता भी रहा कि ऐसा मत करो। लेकिन दोनों ने किसी की न सुनी। मैच देखने वाले लड़के गुस्से में कहने लगे कि भारतीय टीम की वजह से हम मैच हारे हैं। इस मैच में कंगारू टीम कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम डगमगाती नजर आई। 

Video: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से फैंस नाराज, दुकान से टीवी उठाकर  तोड़ दिए - india vs australia Video Fans angry with Team Indias defeat in  criket World Cup

ये भी जानिए...........

- यमुना नदी के प्रदूषित पानी में अर्घ्य देने को मजबूर हुए श्रद्धालु

Video: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से फैंस नाराज, दुकान से टीवी उठाकर  तोड़ दिए - india vs australia Video Fans angry with Team Indias defeat in  criket World Cup

मैच के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी। इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे। जबकि, सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की। वहीं 241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली।

Video: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से फैंस नाराज, दुकान से टीवी उठाकर  तोड़ दिए - india vs australia Video Fans angry with Team Indias defeat in  criket World Cup

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag