- सुरंग से निकाले गए सभी 41 मजदूरों की हालत समान्य : एम्स

सुरंग से निकाले गए सभी 41 मजदूरों की हालत समान्य : एम्स


ऋषिकेश । ऋषिकेश स्थित एम्स में स्वास्थ्य जांच करने वाले ‎चिकित्सकों का कहना है ‎कि सभी मजदूरों की हालात सामान्य है, वे कभी भी अपने घर जा सकते हैं। बता दें ‎कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ढही सुरंग से निकाले गए 41 लोगों की ऋषिकेश स्थित एम्स में स्वास्थ्य जांच चल रही है। सूत्रों की मानें तो आज उन्हें वापस घर भेजा जा सकता है। अस्पताल ने कहा कि सभी कर्मचारियों की हालत सामान्य है और उनकी अभी प्रारंभिक जांच की गई है। एम्स-ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक और सीईओ प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा, ‘वे बिल्कुल सामान्य हैं, मैं उन्हें मरीज़ भी नहीं कहूंगी। वे बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहे हैं, वे बहुत सामान्य व्यवहार कर रहे हैं। उनका बीपी, ऑक्सीजनेशन- सब कुछ सामान्य है। हमने केवल उनके इलेक्ट्रोलाइट्स और उनके अन्य रक्त पैरामीटर देखने के लिए कुछ जांच की हैं। 

सुरंग से निकाले गए 41 मजदूर आखिर कब जा सकेंगे घर? AIIMS ने दी जानकारी -  Tarun Mitra

ये भी जानिए..................

- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के अधिकारियों को सुरंग स्थल पर नहीं भेजा: बिहार के श्रमिक का बड़ा बयान

सुरंग से निकाले गए 41 मजदूर आखिर कब जा सकेंगे घर? AIIMS ने दी जानकारी -  Tarun Mitra

इसकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी और हम उनका ईसीजी भी करेंगे। यह देखने के लिए कि क्या हृदय पर कोई प्रभाव पड़ा है।’ डॉ. सिंह ने कहा, ‘ये बहुत ही बुनियादी जांच हैं, जो हमें करनी होंगी। हम एक बुनियादी मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन भी करेंगे ताकि हम बाद में इसका पालन कर सकें कि क्या इस घटना का उन पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव पड़ सकता है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे बीमार नहीं हैं और उन्हें घर भेजने पर आज फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारों की कई एजेंसियों द्वारा चलाए गए लगभग 17 दिनों के बचाव अभियान के बाद मंगलवार को 41 श्रमिकों को सुरंग से बचाया गया। इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में थोड़ी देर रखने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया था। अब सभी लोग पूरी तरह से सामान्य हैं।

सुरंग से निकाले गए 41 मजदूर आखिर कब जा सकेंगे घर? AIIMS ने दी जानकारी -  Tarun Mitra

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag