सियोल । दुनिया के सबसे महंगे और आधुनिक लड़ाकू विमान एफ-35ए स्टील्थ फाइटर जेट से एक चिड़िया का टकराना महंगा पड़ गया है। क्योंकि 750 करोड़ के लड़ाकू विमान की मरम्मत के कंपनी ने 900 करोड़ रुपये मांगे है। इस लड़ाकू विमान के चिडिया से टक्कर होने के बाद कबाड़ में बदलते देखकर पूरी दुनिया के डिफेंस एक्सपर्ट्स हैरान हैं। दर असल दक्षिण कोरियाई वायु सेना ने पिछले साल एक पक्षी से टकराने की घटना में काफी नुकसान होने के बाद एफ-35ए स्टील्थ विमान को अब सेवा रिटायर करने के अपने फैसले की घोषणा की है।
जनवरी 2022 में एक ट्रेनिंग के दौरान एक पक्षी के टकराने के बाद एक दक्षिण कोरियाई एफ-35 पायलट को ‘बेली लैंडिंग’ करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके कारण एफ-35 के उड़ान सिस्टम में खराबी आ गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक उस समय दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने खुलासा किया था कि एफ-35 विमान को एक 10 किलो के ईगल ने टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना के कारण हाइड्रोलिक डक्ट और बिजली आपूर्ति केबल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लैंडिंग गियर को चलाने में बाधा पैदा हुई।
नतीजतन, विमान को बेली लैंडिंग करनी पड़ी, लेकिन पायलट सुरक्षित रहा। इसके मरम्मत के खर्चों को जानकर दक्षिण कोरिया की एयरफोर्स के होश उड़ गए। विमान को बनाने वाली लॉकहीड मार्टिन कंपनी ने लगभग 300 महंगे और जरूरी उपकरणों को खतरनाक नुकसान होना बताया। कंपनी ने मरम्मत की लागत लगभग 140 अरब वॉन (10.76 करोड़ डॉलर या 900 करोड़ रुपये के बराबर) बताई। जो उसकी खरीद की कीमत करीब 750 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसको देखते हुए वायु सेना ने एफ-35 को रिटायर कर देने में ही भलाई समझी है।