-स्कूल समय में देर से पहुंचना और बच्चों की जल्दी छुट्टी कर घर जाने वाले शिक्षकों पर भी गिरेगी गाज, विभाग ने लापरवाही पर मांगा स्पष्टीकरण
भिण्ड। एक शिक्षक का असली कार्य होता है कि समय पर स्कूल पहुंचे और बच्चों की पढ़ाई शुरु करवायें, इसके बाद जब स्कूल की छुट्टी का समय हो जाये तब छुट्टी करवायें, लेकिन यही शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति भटक जायें तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन्हें सबक सिखाना जरुरी होता है अन्यथा लापरवाही घटने की बजह दिनों दिन बड़ती चली जाती है और इसका असर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों पर पढ़ता है और ऐसे बच्चों का दिनों दिन भविष्य अंधकार मय होता चला जाता है, जिसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ लापरवाह शिक्षक हैं। ऐसे कई नजारे अटेर ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में देखे जा सकते है समय पर ना तो शिक्षक स्कूल पहुंच रहे हैं और घर जल्दी जाने के चक्कर में बच्चों को खाना खिलाने के बाद जल्दी छुट्टी कर निकल जाते हैं।
जिसकी हकीकत देखने के लिए जब बेजोड़ रत्न ने ऐसे कई स्कूलों में पहुंचकर जमीनी हकीकत देखी तो कहीं बच्चे बर्तन साफ कर रहे हैं, कहीं झाडू लगा रहे हैं, कहीं शिक्षक स्कूल समय में लेट पहुंच रहे हैं, जिसकी सच्चाई साक्ष्य और सबूत के साथ बेजोड़ रत्न में प्रकाशित की तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे सभी शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है और जल्द ही लापरवाह शिक्षकों पर मामले में जांच के बाद आंच गिर सकती है। इस कार्यवाही के बाद अन्य स्कूलों में भी सुधार की स्थिति बनेगी और निष्पक्ष व ईमानदार छबि रखने वाले अटेर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी को बेजोड़ रत्न तहदिल से धन्यवाद देता है जिन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया।
अटेर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरसिंह का पुरा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवासा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिमराव, शासकीय माध्यमिक विद्यालय ईगुरीखोड़ जहां शिक्षक स्कूल समय में व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे थे घर जल्दी जाना और देर से आना शिक्षकों ने अपनी आदत में शामिल कर लिया था, वहीं स्कूल में बर्तन साफ करवाने वाले शिक्षकों पर अटेर ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एवं बीआरसीसी ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया। लापरवाही पर कार्यवाही करने वाले अफसरोंं को बेजोड़ रत्न धन्यवाद देता है निश्चित ही इस कार्यवाही से अन्य स्कूलों में सुधार की स्थिति बन सकती है।
इन स्कूलों को हुए नोटिस जारी -शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिमराव जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बर्तन साफ करवाये जा रहे थे, जिस मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित प्रधानाध्यापक के लिए नोटिस जारी किये गये हैं और मामले में जांच कर कार्यवाही हो सकती है।
-शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवासा जहां सोमवार सुबह 11 बजे तक सिर्फ एक ही शिक्षक पहुंचे थे और अन्य नदारत पाये गये, जिस मामले में भी सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-शासकीय माध्यमिक विद्यालय ईगुरीखोड़ में 11.30 बजे तक शिक्षक लेट आये और स्कूल बंद रहा, जिसको भी बेजोड़ रत्न ने प्रकाशित किया, इस पर भी अटेर बीआरसीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
-शासकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरसिंह का पुरा में गत 16 दिसम्बर को 2.40 बजे सभी शिक्षक जल्दी निकल गये। जिसको भी बेजोड़ रत्न ने साक्ष्य सबूूत के साथ प्रकाशित किाय था, इन शिक्षकों को नोटिस जारी किये गये हैं।
भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर गंज में मेला गाउंड के पास एक युवक ने जहरीली शराब या अन्य सेवन करने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार शंकर सोनी पुत्र सरमन निवासी महावीर गंज ने गत 26 नवम्बर सुबह 11 बजे शराब या अन्य जहरीला पदार्थ गटक लिया था, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी 19 दिसम्बर शाम को मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।