- खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताकर ज्वेलर को दी धमकी

खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताकर ज्वेलर को दी धमकी


-एक करोड़ दो, नहीं तो गोगामेड़ी जैसा हाल करके ही छोडूंगा


जयपुर । खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताकर जयपुर के एक ज्वेलर को धमकी दी गई है। इसे लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी देने का मामला बताया जा रहा है। गैंग के बदमाश ने कॉल कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। धमकी दी है कि होशियारी की तो गोगामेड़ी जैसा हाल हो जाएगा। पीड़ित ज्वेलर ने मोबाइल नंबर के आधार पर विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसएचओ (विद्याधर नगर) दिलीप खदाव कर रहे हैं। 

जयपुर के ज्वेलर को गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी:खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर  बताकर 1 करोड़ मांगे, बोला- जेल से बोल रहा हूं – THE INTERNAL NEWS

पुलिस ने बताया ‎कि सीकर रोड के रहने वाले 29 साल के ज्वेलर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- वह जवाहरात का कारोबार करते हैं। सीकर रोड पर उसका ज्वेलरी शोरूम है। ज्वेलरी शोरूम के बिजनेस यूज के लिए एक ऑफिशियल नंबर भी है। ऑफिशियल मोबाइल नंबर शोरूम पर ही रहता है। 19 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे शोरूम खुला। दोपहर करीब 11:30 बजे शोरूम पर बैठे थे। शोरूम के ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर आए कॉल को कर्मचारी ने उठाया।कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा मैं लॉरेंस विश्नोई गैंग का आदमी हूं। मेरा नाम अरविंद है। भरतपुर जेल से बोल रहा हूं। शाम तक 1 करोड़

जयपुर के ज्वेलर को गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी:खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर  बताकर 1 करोड़ मांगे, बोला- जेल से बोल रहा हूं – THE INTERNAL NEWS

ये भी जानिए..................

- इन ‎‎दिनों सुर्खियों में हैं यूटयूबर विवेक बिंद्रा, पत्नी से मारपीट के लगे हैं आरोप

रुपए का इंतजाम कर लो। बताओ रुपए लेने के लिए बंदे को कहां भेजना है। ज्यादा होशियारी की तो गोगामड़ी जैसा हाल हो जाएगा। गोलियां चल जाएगी। खून-खराबा हो जाएगा। फोन करने वाले ने आगे कहा- एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर आज ही कर दो। धमकी मिलने के बाद डरे-सहमे ज्वेलर ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। इससे पहले सितंबर में भी लॉरेंस के नाम से एक युवती को धमकी भरा फोन किया गया था। 

जयपुर के ज्वेलर को गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी:खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर  बताकर 1 करोड़ मांगे, बोला- जेल से बोल रहा हूं – THE INTERNAL NEWS

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag