- जूनियर मुख्य चयनकर्ता के एपीएल में खेलने से निशाने पर आया पीसीबी

जूनियर मुख्य चयनकर्ता के एपीएल में खेलने से निशाने पर आया पीसीबी


कराची । पाकिस्तान के राष्ट्रीय जूनियर मुख्य चयनकर्ता सोहेल तनवीर के अमेरिका में जारी  टी20 लीग में खेलने पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना शुरु हो गयी है। इससे हितों के टकराव का मामला भी उठने लगा है। तनवीर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम के लिए पाक टीम घोषित करने के तत्काल बाद ही अमेरिकन प्रीमियर लीग (एपीएल) में खेलने चले गए थे। 

 

हैरिस राऊफ ने एक दिन में ही बदला अपना फैसला, PCB के नए चयनकर्ता ने लगा दी  क्लास - harris rauf changed his decision on australian tour within a  day-mobile

वहीं पीसीबी के एक अधिकारी ने तनवीर का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय जूनियर चयनकर्ता नियुक्त करते समय ही लीग में खेलने की अनुमति दी गई थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान में सीनियर और जूनियर मुख्य चयनकर्ता और राष्ट्रीय चयनकर्ता के पदों पर वेतन दिया जाता है। ऐसे में तनवीर के एपीएल में प्रीमियम पाक्स की ओर से खेलने पर लोग सवाल उठा रहे हैं। इसका एक कारण ये है कि इस लीग को अभी अमेरिकी क्रिकेट परिषद से मंजूरी भी नहीं मिली है। 

हैरिस राऊफ ने एक दिन में ही बदला अपना फैसला, PCB के नए चयनकर्ता ने लगा दी  क्लास - harris rauf changed his decision on australian tour within a  day-mobile

ये भी जानिए...........

- डोनाल्ड ने रबादा की जमकर तरीफ की

वहीं तनवीर की ही तर्ज पर टीम के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज भी अगले साल किस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर टीम निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा है कि वह अब केवल लीग क्रिकेट खेलने की जगह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले पीसीबी ने मुख्य चयनकर्ता रहे इंजमाम उल हक को हितों के टकराव के आरोप में ही पद से हटा दिया था। ऐसे में तनवीर के एपीएल में खेलने पर सभी ने नाराजगी जतायी है। 
हैरिस राऊफ ने एक दिन में ही बदला अपना फैसला, PCB के नए चयनकर्ता ने लगा दी  क्लास - harris rauf changed his decision on australian tour within a  day-mobile

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag