इस मामले की जानकारी देते हुए कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करने वाले अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्हें सुबह पता चला कि किसी ने कब्रिस्तान में तीन कब्रों के पैरों की तरफ से फर्श हटाकर उन्हें खोल दिया है. साथ ही कब्रों की चटाई भी हटा दी गई है.
मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित बड़े कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्रों से छेड़छाड़ का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक-दो नहीं बल्कि महिलाओं की तीन कब्रों से छेड़छाड़ की बात कही जा रही है. परिजनों का कहना है कि तीनों कब्रें 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं की हैं, जिन्हें पिछले शुक्रवार को ही दफनाया गया था.
इसके साथ ही परिजनों ने दफनाए गए शवों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया, उन्होंने बताया कि तीनों कब्रों का फर्श हटाकर उन्हें पैरों की तरफ से खोला गया है, साथ ही शव पर डाले गए कफन से भी छेड़छाड़ की गई है. इस मामले में परिवार के कुछ लोगों द्वारा तांत्रिक क्रिया किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही खंडवा सीएसपी, तहसीलदार और मुस्लिम समुदाय के लोगों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल कब्रिस्तान पहुंच गया।
वहीं, कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करने वाले अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्हें सुबह पता चला कि कब्रिस्तान में तीन कब्रों को किसी ने पैरों की तरफ से फर्श हटाकर खोल दिया है। साथ ही कब्रों की चटाई भी हटा दी गई है। रहमान ने आगे बताया कि जिन तीन कब्रों के साथ यह सब हुआ, वे महिलाओं की हैं और क्योंकि ये तीनों कब्रें हाल ही की हैं, इसलिए ऐसा लग रहा है कि किसी तांत्रिक अनुष्ठान के चलते यह काम किया गया है।
उधर, कब्रिस्तान कमेटी के कोषाध्यक्ष जाहिद अहमद ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला, वे मौके पर पहुंचे। जहां तीन महिलाओं की कब्रें खुली मिलीं, जिन्हें शायद किसी शरारती तत्व ने या किसी तांत्रिक अनुष्ठान के तहत खोला होगा। हालांकि यहां मौजूद कुछ लोगों का मानना है कि इन शवों के साथ जरूर कोई गलत हरकत की गई होगी, क्योंकि महिलाओं के शवों पर लगे कफन भी अस्त-व्यस्त मिले। इसलिए ऐसी किसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
छेड़छाड़ करने वाले पर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि पुलिस को कुछ दफनाए गए शवों के साथ छेड़छाड़ की घटना की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर जांच करने पहुंची और परिजनों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी सहमति के आधार पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही यहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और चौकीदार से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अगर कोई छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां मौजूद तीनों कब्र महिलाओं की हैं, बताया जा रहा है कि तीनों को इसी शुक्रवार को दफनाया गया था।
आपको बता दें कि, कब्रिस्तान में आम लोगों की आवाजाही आम तौर पर नहीं होती है। कब्रिस्तान में कौन सी कब्र किसकी है, इसकी जानकारी केवल मृतक के परिजनों या कब्र खोदने वाले व्यक्ति को ही होती है। इसलिए किसी अन्य व्यक्ति के लिए कब्रों के बारे में जानकारी जुटाना मुश्किल होता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन मृतक महिलाओं की कब्र खोलकर क्या किया जा रहा था। अब पुलिस इस रहस्य को सुलझाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।