नाइट क्लब, नशा और फिर छोटी सी बात पर WWE जैसी लड़ाई। एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे में धुत लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया।
नाइट क्लब, नशा और फिर छोटी सी बात पर WWE जैसी लड़ाई। एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर में नशे में धुत लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है। हर दिन की तरह विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मल्हार मेगा मॉल के बाहर लाइट हाउस पब में लड़के-लड़कियां शराब पीकर नाच-गाना कर रहे थे। डांस के दौरान धक्का-मुक्की होने पर कुछ लड़के-लड़कियां दूसरे ग्रुप से भिड़ गए।
इस छोटी सी बात ने कुछ ही देर में बड़े विवाद का रूप ले लिया। सभी लड़ते-झगड़ते पब से बाहर आ गए और एक-दूसरे को फुटपाथ पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। नशे में धुत लड़कियों ने भी एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। वे एक-दूसरे के बाल खींचकर नीचे गिराती और लात-घूंसे बरसाती नजर आईं। इतना ही नहीं, उन्होंने गंदी-गंदी गालियां भी दीं।
इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो कुछ लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्ष पूरी तरह नशे में थे और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान बीट के जवान मौके पर पहुंचे।
काफी देर बाद हंगामा शांत हुआ।
विजयनगर थाने के टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि एक लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 20 वर्षीय नेहा अजनार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपनी सहेली के साथ मल्हार मेगा मॉल के क्लब में गई थी। क्लब से बाहर निकलते समय काली शर्ट पहने एक लड़के ने पीछे से कमेंट किया। बाहर आने के बाद उन लड़के-लड़कियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।