- विद्युत वितरण कंपनी ने रखवाया ट्रांसफार्मर, अब लोगों को समय पर मिलने लगी बिजली दो माह से परेशान थे कस्बेवासी

विद्युत वितरण कंपनी ने रखवाया ट्रांसफार्मर, अब लोगों को समय पर मिलने लगी बिजली  दो माह से परेशान थे कस्बेवासी

बेजोड रत्न की खबर का असर......
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। कस्बे के अंदर वार्ड क्र. 8, 9, 10, 11 के निवासी विद्युत समस्या से जूझ रहे थे, जिस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्युत वितरण कंपनी सहायक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर विद्युत व्यवस्था को तत्काल बहाल करने की मांग की थी। जिसको लेकर वार्डवासियों की पीडा को बेजोड रत्न अखबार ने शीर्षक 'पिछोर कस्बे के रहवासी तरस रहे है एक बल्ब जलाने के लिए' को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को बिजली सप्लाई समय पर बहाल करने और ट्रांसफार्मर तत्काल रखने के आदेश दिए थे। मंगलवार को विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा चारों वार्डों की सप्लाई समय पर लोगों को मिले जिसको लेकर ट्रांसफार्मर रख दिया गया है और सप्लाई शुरू कर दी गई है। बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, 2 माह से पिछोर कस्बे के वार्ड क्र. 8, 9, 10, 11 के निवासी बिजली समस्या को लेकर बहुत परेशान थे, हालांकि कई बार उक्त से अधिकारियों को भी अवगत कराया था लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों ने स्थानीय वार्डवासियों की पीडा को नहीं समझा था। लोगों की समस्याओं से निदान कराने के लिए बीते दिवस विधायक सुरेश राजे बिजली विभाग के प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय पर 2 दर्जन से अधिक वार्डवासी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जिस पर प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन भी दिया था कि जहां तक संभव होगा ट्रांसफार्मर रखवाया जाएगा। 
अब विद्यार्थियों का भविष्य अधर में नहीं है.......
दरअसल, हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल की परीक्षाओं में कोई ज्यादा समय नहीं रहा है, बिजली न होने से हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल के विद्यार्थियों को बहुत परेशानी आ रही थी। उनकी तैयारियों में बिजली रोडा बनी हुई थी और उनका भविष्य अधर में जाता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन समय रहते विद्युत सप्लाई शुरू हुई तो कस्बे के उन 4 वार्डों में रहने वाले हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल के विद्यार्थियों के चेहरे पर अलग ही खुशी जाहिर देखी गई। बिजली विभाग के प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सहायक प्रबंधक बीपी विश्वकर्मा से बात की डीपी खराब है उसके बाद मंगलवार की डीपी रखवा दी गई वार्डवासी सभी को सुचारू रूप से लाइट मिलना प्रारंभ हो गई है इसको लेकर वार्डवासियों द्वारा विधायक सुरेश राजे एवं बिजली विभाग के जितेंद्र श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag