- सामुदायिक अस्पताल में सीबीएमओ के रूप में डॉ खरे ने संभाला पदभार

सामुदायिक अस्पताल में सीबीएमओ के रूप में डॉ खरे ने संभाला पदभार

सक्सेस स्टोरी के तौर पर पहले ही दिन किया टीकाकरण के लिए मोटिवेट
डबराञ्चभितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। 14 फरवरी 2023 मंगलवार को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य शासन स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले निर्देशों के आधार पर डॉ अशोक खरे ने सीबीएमओ का पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र भ्रमण किया और अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए टीकाकरण के लिए मोटिवेशन किया।बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार मे डॉ राम बाबू गौड पिछले कई महीनों से बीएमओ का कार्यभार देख रहे थे, तो वहीं अब राज्य शासन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पिछले रोज आदेश जारी कर गवालियर में डीएचओ के पद पर रहे डॉ अशोक खरे को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अब निर्धारित पद के अनुसार सी बीएमओ बनाया गया है। मंगलवार को जैसे ही डॉक्टर खरे द्वारा भितरवार अस्पताल में पदभार ग्रहण किया गया दो स्थानीय चिकित्सक और अन्य स्टाफ द्वारा उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉ खरे पदभार ग्रहण करने के बाद चीनौर और आंतरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण करने पहुंचे और भर्ती मरीजों और गर्भवती और प्रसूता महिलाओं से योजना अनुसार लाभ मिलने की चर्चा की और दस्तक अभियान और टीकाकरण अभियान की भी उन्होंने जगह-जगह सेंटरों पर पहुंचकर समीक्षा की।
सक्सेस स्टोरी मिली टीकाकरण को लेकर.........
14 फरवरी 2023 मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भितरवार का डॉक्टर खरे द्वारा सीबीएमओ का पदभार ग्रहण किया गया तो उन्होंने पहले ही दिन अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए क्षेत्र भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने ब्लाक के ग्राम घरसोंदी में टीकाकरण एवं दस्तक अभियान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया, और दोनों ही अभियानों की स्थिति का जायजा लिया इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बटियागढ़ की स्थिति के संबंध में एएनएम ने बताया कि 1 बच्चे के माता-पिता बच्चे को टीकाकरण के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं ला रहे हैं। 
टीकाकरण कराना पहली प्राथमिकता......
जिस पर नवागत सी बीएमओ डॉ अशोक खरे, जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया, डीसीएम एमएस खान, बीपीएम मेघ सिंह बघेल आदि की संयुक्त टीम ने संबंधित हितग्राही के घर पहुंच कर उसके माता-पिता को मोटिवेट किया और मोटिवेट के उपरांत हितग्राही के माता पिता अपने बच्चे को टीकाकरण कराने के लिए तैयार हुए जिसके चलते उक्त स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम के साथ बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आए और बच्चे का टीकाकरण कराया। 
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे......
वहीं नवागत सीबीएमओ डॉक्टर खरे ने कहा कि शासन स्तर से जो स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं उन्हीं प्रयासों के चलते प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल सके एवं सरकार की स्वास्थ्य उन्मुखीकरण की योजनाओं का भी लाभ मरीजों को मिल सके और नियमित चिकित्सा सेवा आशातीत मरीजों को 24 घंटे मिल सके ऐसी व्यवस्था को लेकर कार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag