- गुरुजी ने बोल दिया-बस हम धन्य हो गए, पीएम मोदी से तारीफ सुन गदगद हुए नगालैंड के मंत्री अलांग

गुरुजी ने बोल दिया-बस हम धन्य हो गए, पीएम मोदी से तारीफ सुन गदगद हुए नगालैंड के मंत्री अलांग

कोहिमा । नगालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलांग किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वह तब से लोकप्रिय हैं, जब से उन्होंने छोटी आंखें और सिंगल होने को लेकर मजेदार टिप्पणी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागालैंड में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तारीफ की। पीएम मोदी की तारीफ से गदगद अलांग ने पीएम मोदी के भाषण की वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा गुरुजी ने बोल दिया। बस, हम तो धन्य हो गए! 
पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा हमारी पार्टी के नागालैंड प्रमुख तेमजेन इमना अलांग सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं। उनके विचार दुनिया के लिए वास्तविक पूर्वोत्तर को दर्शाते हैं। वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नागालैंड और पूरे पूर्वोत्तर का खूबसूरती से प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं भी हमेशा उनके सभी पोस्ट देखने की कोशिश करता हूं। हाल ही में उनके एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसमें वह त्सुगरेमोंग त्योहार के दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा देखिए मैं डांस भी कर सकता हूं। यह त्योहार भरपूर फसल होने की कामना में मनाया जाता है। यह संरक्षित समृद्ध विरासत युवा पीढ़ियों तक पहुंचाई गई है। यहां की संस्कृति और नृत्य के बारे में जानने के लिए नगालैंड की यात्रा करें। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag