-
आप को कल ख़ुशी आज गम बीजेपी में शामिल हुए बवाना पार्षद सहरावत
नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी में संघर्ष कर रही आम आदमी पार्टी के बवाना से पार्षद पवन सहरावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है। भगवा चोला ओढ़ने के साथ ही पार्षद पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से आम आदमी पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। पार्षद पवन सहरावत को दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पार्षद पवन सहरावत ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि आज एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव होने हैं। वहीं उनकी पार्टी इस चुनाव के दौरान लगातार हंगामा कायम रखने के लिए दबाव बना रही थी। सभी पार्षदों को इसके लिए प्रेशराइज किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के अंदर तमाम नेताओं को घुटन महसूस हो रही है और यह सभी नेता बाहर निकलने का अवसर ढूंढ रहे हैं। एमसीडी सदन में आज भी हंगामा हो सकता है। एमसीडी सदन में मेयर के चुनाव के लिए बुधवार को बैठक शुरू हुई थी। बड़ी मुश्किल से मेयर का चुनाव तो हो गया लेकिन उसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर लगातार हंगामा जारी है। बुधवार को ही पूरी रात सदन की कार्रवाई चली। इस दौरान पार्षदों के हंगामे की वजह से 11 बाद सदन स्थगित भी करना पड़ा। आखिरकार गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे 24 घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई थी। आज फिर 10 बजे से सदन की बैठक हो रही है। आशंका है कि आज की बैठक में भी हंगामा हो सकता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!