-
होली को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाहनों की चेकिंग कर पुलिस ने किया कॉमिं्बग गश्त
डबरा (बेजोड रत्न)। होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए इसको लेकर पुलिस प्रशासन अभी से ही सतर्क हो गया है। बीते रोज रविवार की शाम 7 बजे एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के निर्देशन पर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस के जवान वाहन चेकिंग करते हुए सतर्क नजर आए। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया है कि होली के त्यौहार के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करते हुए उपद्रवियों और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया हैं। होली के दौरान गश्त में तेजी लाई जाएगी, उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस ने चलाया संघन चेकिंग अभियान.....
नगर के करैरा तिराहे पर पुलिस थाने के सामने थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के निर्देशन में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान उन्होंने गाड़ियों की डिग्गी खोलकर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की चेकिंग की और बिना हेलमेट वाले चालकों को समझाइश भी दी, तो वहीं कुछ वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी पुलिस ने की।
होली तक जारी रहेगी कार्रवाई........
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कांमिं्बग गश्त होली पर्व तक नियमित रूप से जारी रखने की बात कही है। ताकि पर्व के दौरान हुडदंग, मारपीट व दशहत फैलाने वालों को गिरफतार कर कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा इस तरह की हरकत करते पाए जाने वालों पर भी तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जिले भर के थाना प्रभारियों को दिया गया है। होली में होने वाली मारपीट व हुडदंग के माहौल को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को गश्त तेज रखने की हिदायद दी गई है, ऐसे संदिग्धों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!