- शिकायत मिलने पर प्रशासन ने भू माफियाओं से मुक्त कराई एक करोड़ की भूमि

शिकायत मिलने पर प्रशासन ने भू माफियाओं से मुक्त कराई एक करोड़ की भूमि

सरकारी जमीन पर चल रहा था खरीद-फरोख्त का कारोबार, निर्माणाधीन भवन ढाह कर जप्त की दो नोट्री
डबरा (बेजोड रत्न)। भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 15 में लगभग 2 एयर सरकारी भूमि पर दबंग भू माफियाओं ने अपने राजनीतिक संरक्षण के चलते कब्जा कर कुछ भूभाग पर फसल उगाली तो कुछ भूभाग पर प्लॉट काटकर प्लॉटिंग का कारोबार किया जा रहा था। जिस के संबंध में कुछ लोगों के द्वारा जनसुनवाई एवं 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसको लेकर पिछले दिनों ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने नाराजगी जताते हुए उपरोक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत को दिए थे।
भ-ूभाग पर बन रहे भवनों को जेसीबी द्वारा तोड़ा..... 
उपरोक्त निर्देश के आधार पर मंगलवार को भितरवार तहसील दार शिवानी पांडे, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली राजस्व पुलिस एवं नगरीय निकाय के अमले के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण की गई लगभग एक करोड़ की बेशकीमती 2 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराते हुए कुछ भ-ूभाग पर बन रहे भवनों को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया तो वहीं कुछ भूभाग पर खड़ी फसल को नगरिया निकाय के फसल काटने के लिए सुपुर्द किया गया तो वहीं प्रशासन की टीम ने मौके से दो नोटरी भी अवैध रूप से मिली है जिन्हें जप्त किया गया है।
2 हेक्टेयर के लगभग की भूमि पर एक और प्लॉटिंग का कारोबार शुरू कर दिया था....
नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 डडूमर रोड पर कुछ दबंग राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं ने शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 406 के रकबा 1.440 हेक्टेयर पर कब्जा कर लिया था। जिस पर काबिज 3 से 4 भू माफियाओं ने उपरोक्त 2 हेक्टेयर के लगभग की भूमि पर एक और प्लॉटिंग का कारोबार शुरू कर दिया था तो दूसरी ओर गेहूं की फसल उगा कर अतिक्रमण कर लिया था। यही नहीं उपरोक्त भू माफियाओं ने प्लॉटिंग करके 4ञ्च5 प्लॉट नोटरी के माध्यम से जाली दस्तावेज तैयार करा कर विक्रय कर दिए थे।
सीएम हेल्प लाइन की शिकायत पर पहुंचा प्रशासन कार्यवाही के लिए...... 
भू माफियाओं के द्वारा उपरोक्त शासकीय भूमि पर किए गए कब्जे को लेकर कुछ लोगों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर एवं भितरवार एसडीएम और ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की गई थी। 181 पर दर्ज शिकायत का ग्राफ बढ़ने और जनसुनवाई के आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को प्रशासन की टीम भितरवार एसडीएम अश्वनी कुमार रावत के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान टीम में शामिल भितरवार तहसीलदार शिवानी पांडे, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली, राजस्व, पुलिस और नगर परिषद के अमले के साथ उपरोक्त शासकीय भूखंड के सर्वे नंबर पर पहुंचे तो वहां कुछ प्लाटों पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा था जिसे रुकवा कर जेसीबी से तोड़ फोड़ कर नष्ट किया गया। 
भ-ूभाग पर खड़ी गेहूं की फसल को प्रशासन ने पकने तक फसल को किया जप्त......
इस दौरान कुछ प्लॉट क्रेता क्रय किए गए प्लॉट के दस्तावेज के रूप में नोटरी लेकर आए, तो मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने दो नोटरी मौके से जप्त की हैं जिनकी जांच करा कर आगे की कार्यवाही की बात कही जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर कुछ भ-ूभाग पर खड़ी गेहूं की फसल को प्रशासन ने पकने तक फसल को जप्त करते हुए नगर परिषद के सुपुर्द किया है और निर्देशित किया है कि फसल पक जाने के बाद उपरोक्त फसल को कटवा कर राजस्व खाते में राशि जमा कराई जावे। इस दौरान देखा जाए तो प्रशासन ने लगभग एक करोड़ की बेशकीमती शासकीय भूमि को भूमाफिया से मुक्त कराने की कार्रवाई की है।
इनका कहना........
वार्ड क्रमांक 15 के शासकीय सर्वे नंबर 406 के रकवा 1.440 हेक्टेयर पर भूमाफिया द्वारा कब जाकर प्लॉट विक्रय और फसल उगा कर लाभ अर्जित करने की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए की सरकारी भूमि भू माफिया से मुक्त कराई गई है और जो दस्तावेज इत्यादि प्राप्त हुए हैं उनकी जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
श्रीमति शिवानी पांडेय तहसीलदार भितरवार 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag