ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक साल पहले भी उज्जैन और इंदौर आई थी। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर उज्जैन और इंदौर के वीडियो शेयर किए, लेकिन दोनों शहरों में वह कहां-कहां गई, इसका कोई वीडियो नहीं है।
इंदौर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा करीब एक साल पहले भी उज्जैन और इंदौर आई थी। ये वीडियो ज्योति के यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो पर हैं। पहला वीडियो (23 मार्च 2024) हिसार से उज्जैन की ट्रेन यात्रा का है और दूसरा वीडियो (26 मार्च 2024) इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है।
खास बात यह है कि उज्जैन और इंदौर में कई पर्यटन स्थल होने के बावजूद ज्योति ने सिर्फ यहां आने और यहां से जाने के वीडियो शेयर किए हैं। उसने दोनों शहरों में कहां-कहां गई, इसका कोई वीडियो शेयर नहीं किया है।
अब तक ये हुआ खुलासा
हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति की पाकिस्तानी उच्चायोग में दानिश से दोस्ती थी। इसके जरिए वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह बात सामने आई है कि ज्योति पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में थी। जांच एजेंसी ज्योति मल्होत्रा की आलीशान जिंदगी और पाकिस्तानी व चीनी वीजा तुरंत मिलने पर नजर रख रही थी।
इसके साथ ही ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर मरियम नवाज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जांच एजेंसियां हैरान हैं कि आखिर भारत का एक साधारण यूट्यूबर मरियम तक कैसे पहुंच गया।
हाल ही में बाली गई थी ज्योति हाल ही में बाली गई थी, वहां उसने अपनी आलीशान लाइफ स्टाइल के वीडियो भी शेयर किए हैं। ज्योति की लाइफ स्टाइल को देखकर शक है कि उसे कहीं से फंडिंग मिल रही थी। एजेंसियां फिलहाल इसकी जांच कर रही हैं।