- असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय को क्षेत्र की जनता ने दी भावभीनी विदाई

असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय को क्षेत्र की जनता ने दी भावभीनी विदाई

पीड़ितों की तुरंत फरियाद सुनने के लिए हमेशा रहते थे तत्पर, कम समय में असवार में बनाई शांति व्यवस्था
-दैनिक बेजोड़ रत्न/शशिकांत गोयल
भिण्ड। असवार थाने की कमान जैसे ही एसआई अभिषेक राय को मिली तो उन्होंने अपनी सूझबूझ से जनता के दिलों में जगह बनाई और हर ताबड़तोड़ करवाई को अंजाम दिया। इसलिए जनता कम समय में उनको पहचानने लगी थी और अपराधी भी उनका नाम सुनकर कांपने लगे थे। इसलिए जैसे ही वह थाने से विदा हुए तो क्षेत्र की जनता की आंखे नम हो गई। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रङ्क्षसह चौहान द्वारा विगत दिनों मामूली बात पर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है,यहां बता दें कि विगत दिनों एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय को लाइन पहुंचा दिया है। इस कार्रवाई के पीछे जो तर्क दिया गया है, वह किसी के गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि उक्त कार्रवाई से संबंधित आदेश में कहा गया है कि असवार थाना प्रभारी ने सेना के रिटायर्ड जवान के साथ हुुई मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज की जाने में विलंब व किया है। जिले में ऐसे कई थाने हैं जहां पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती है और थानों में आवेदन धूल फाकते हुए देखे जा सकते हैं अगर थानों में सही से सुनवाई हो रही होती तो अफसरों के दफ्तर में चक्कर न लगाये जा रहे होते, ऐसे में आमजन का कहना है कि जिले के थानों में मारपीट के न जाने कितने मामले विवेचना के नाम पर लंबे समय से अटके पड़े हैं। जिनमें फरियादियों द्वारा एसपी की जनसुनवाई सहित सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन उनमें कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है। यदि एसपी साहब इस तरह के मामले में थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर सकते हैं तो फिर वह उक्त पेंडिंग मामलों में एचसीएम तक के खिलाफ  क ोई एक्शन क्यों नहीं ले पा रहे हैं। असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय ने अपने सकुशल व्यवहार से क्षेत्रवासियों से काफी बेहतरीन संबंध स्थापित कर रखे थे। यही कारण है कि किसी भी वारदात को करने के बाद आरोपी कहीं भी छुपते थे, तो उनके पास तुरंत सूचना आ जाती थी, जिससे वह पकड़े जाते थे। उनकी इस कार्यशैली के कारण ही क्षेत्र का क्राइम ग्राफ  भी नीचे आ गया था। थाना प्रभारी के सौम्य व्यवहार के चलते ही लोगों ने एसपी के आदेश को कोसते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag