- टीटीपी के खौफ से डरकर भागने लगे पाक सेना के अफसर

टीटीपी के खौफ से डरकर भागने लगे पाक सेना के अफसर

जान बचाने भारत की सीमा पर चाहते हैं पोस्टिंग
इस्लामाबाद। आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी का खौफ अब पाकिस्तान की सेना पर इस कदर छाया हुआ है कि उनके अफसर चाहते हैं कि उनकी पोस्टिंग नियंत्रण रेखा (एलओसी) यानी भारत की सीमा पर कर दी जाए। एक खुफिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि टीटीपी के डर से पाकिस्तानी सेना के अफसर ऑफ पाकिस्तान एक्टिव बॉर्डर के बजाय शांत भारत-पाक एलओसी पर पोस्टिंग चाहते हैं।हालत यह है कि सेना में तैनात अपने अफसर बेटों की पोस्टिंग के लिए सीनियर सैन्य अफसरों को जोर लगाना पड़ रहा है। 2021 के मुक़ाबले 2022 में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे पाकिस्तान के हालात जाहिर होता है। पिछले साल 262 आतंकी हमले हुए, जिनमें 14 आत्मघाती हमले थे। इन हमलों में करीब 180 हमले ऐसे थे, जिनके निशाने पर पाकिस्तानी फौज और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को रखा गया था। टीटीपी ने पाकिस्तान और उसकी सुरक्षा एजेंसियों पर हमला करना इस साल भी जारी रखा है। फरवरी माह के 28 दिनों में आतंकवादी समूह की तरफ से 29 हमले किए गए हैं, जिसमें न केवल आम लोग मारे गए, बल्कि सेना के कई जवानों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। टीटीपी ने साफ लफ्जों में कहा है कि इस्लामिक मुल्क होने के नाते पाकिस्तान को शरिया कानून लागू करना होगा और अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो ये हमले रुकने वाले नहीं हैं।तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस संबंध में एक नया पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उसके हमलों के बारे में बताया गया है। पोस्टर में कहा गया है कि उसने पाकिस्तान में फरवरी महीने के 28 दिनों में 29 हमले किए, जिसमें 57 लोग मारे गए, जबकि इन हमलों के दौरान उसने 70 लोगों को जख्मी किया। आतंकी समूह ने आगे बताया कि इन जख्मी और मारे गए लोगों में पाकिस्तान पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स के 36 जवान शामिल हैं। फौज के 37 लोग और पाकिस्तानी खुफिया अमन कमेटी के भी 8 लोग हमले में मारे गए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag