-
गजापुर घाट से रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पुलिस ने एलएनटी और पनडुब्बी की जप्त
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बंदूकों के साए में रेत कारोबारी लगातार अवैध उत्खनन का कार्य कर रहे है यह वारदात गजापुर घाट की है, ऐसा नहीं है कि पुलिस और माइनिंग विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त घटना के बारे में जानकारी न हो। सब कुछ जानकारी होने के बावजूद भी रेत कारोबारी अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है। सबसे खास बात तो यह है कि पुलिस लाख प्रयास भी करें उसके बावजूद भी इस कारोबार को प्रशासन और माइनिंग तथा पुलिस के आला अधिकारी रोकने में नाकामयाब हो रहे है। ऐसा नहीं है कि किसी भी विभाग के अधिकारी को उक्त मामले की जानकारी न हो, अधिकारियों को सब कुछ जानकारी होने के बावजूद भी चुप्पी साधने में अपनी खासियत महसूस कर रहे है। हालात इतने गंभीर है कि क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार बडी जोरों पर है। जब स्थानीय प्रशासन के सामने एक वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन ने कार्यवाही करने का मन बनाया जिस वीडियो वायरल में एक व्यक्ति स्थानीय ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक हाथ में लेकर लहराते हुए धमकी दे रहा है। उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस उक्त व्यक्ति को आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई, जिसको लेकर एसडीएम प्रखर सिंह, एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा, तहसीलदार शिवदयाल धाकड, माइनिंग ऑफिसर एवं राजस्व पुलिस बल ने गजापुर घाट पर दबिश दी लेकिन फिलहाल कोई आरोपी पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भरकस प्रयास कर रही है। गजापुर घाट से एक एलएनटी और पनडुब्बी मशीन को ज़ब्त कर लिया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!