डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पवित्र माह रमज़ान-उल-मुबारक रफ्ता रफ्ता गुजरता हुआ आखिरी अशरे में प्रवेश कर गया है, शहर काजी मोहम्मद सिराज खान कादरी ने बताया कि रमजान उल मुबारक का मुकद्दस महीना इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। हर साल इस माह के रोजे रखना मुसलमानों पर नाजिल फर्जो में से एक अहम फर्ज है, हदीस के मुताबिक इस मुबारक माह में अर्श से फर्श तक नेकियो, रहमतों, बरकतों, की बारिश का ऐसा पुरजोर सिलसिला रहता है कि जिसका हर मुसलमान को बेसब्री से इंतजार रहता है। शहर काजी ने बताया कि आज से आखरी अशरा प्रारंभ हो रहा है। मुस्लिम भाई बहनों को इस आखिरी अशरे में कसरत के साथ अल्लाह तअला से दुआ मांगनी चाहिए और कसरत के साथ यह दुआ जरूर मांगे द्य 'अल्लाहुम्मा अजिर्नी मिनन नार' (अर्थात) ए अल्लाह हमें जहन्नम की आग से बचा।
बच्चे भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं.......
शहर काजी मोहम्मद सिराज खान कादरी ने बताया रमजान-उल-मुबारक के मुकद्दस महीने में मुस्लिम समुदाय अकीदत के साथ इबादत में जुटे हुए हैं बड़ों से लेकर बच्चे भी रोज़ा रख कर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा पीढ़ी से लेकर बच्चे भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। इसी के साथ कोई मस्जिद में तो कोई अपने अपने घरों में कुरआन पाक की तिलावत (पाठ )कर नेकीयां बटोरने में मशगूल है जिससे घरों में इन दिनों नूरानी माहौल बना हुआ है। रमजान का तीसरा अशरा और आखरी अशरा 21वें रोजे से शुरू होकर चांद के हिसाब से 29 वें या तीसवें रोजे तक चलता है यह अशरा सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। तीसरे अशरे का उद्देश्य जहन्नुम की आग से खुद को सुरक्षित रखना है। इस दौरान हर मुसलमान को जहन्नम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ करनी चाहिए रमजान के आखिरी अशरे में कई मुस्लिम मर्द और औरतें ऐतकाफ में बैठते हैं।
अल्लाह पाक सदका (दान) करने वालों को पसंद फरमाता है............
बता दें एतिकाफ में मुस्लिम पुरुष मस्जिद के कोने में एक जगह बैठकर 10 दिनों तक अल्लाह की इबादत करते हैं जबकि महिलाएं घर में रहकर ही इबादत करती हैं। शहर काजी मुहम्मद सिराज खान ने सभी साहिबे निसाब (धनवान) व्यक्तियों से गुजारिश करते हुए कहा है कि अल्लाह पाक सदका (दान) करने वालों को पसंद फरमाता है इस मुकद्दस माह में गरीब, मजदूर, बेसहारा, यतीम, जरूरतमंद लोगों दिल खोलकर मदद करें, जिससे यह लोग भी ईद की खुशियां मना सकें।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!