-
ट्रांसफार्मर में आग लगने से फैली दहशत,3 घंटे तक बिजली की सप्लाई रही बाधित
मौके पर पहुंची बिजली कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर किया संधारण का कार्य.....
डबरा (बेजोड़ रत्न ब्यूरो)। गुरुवार की दोपहर के समय गीता टॉकीज चैराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग की चिंगारी उठी और चिंगारी ट्रांसफार्मर को अपनी आगोश में ले लिया और धीरे-धीरे आप बढ़ती चली गई ट्रांसफार्मर में लगी आग की जानकारी जैसे ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को लगी उन्होंने सबसे पहले विद्युत की सप्लाई बंद की और सप्लाई बंद करने के बाद तत्काल संधारण कार्य शुरू किया गया 2 से 3 घंटे के बीच संधारण कार्य करके बिजली सप्लाई बहाल की गई ट्रांसफार्मर में लगी आग ने व्यापारियों के बीच दहशत पैदा कर दी।
दरअसल, मैथिलीशरण गुप्त चैराहे पर लगी ट्रांसफार्मर में आयल लीक होने से अचानक उठी चिंगारी स्पार्किंग ने ट्रांसफार्मर को आग की लपटों ने अपनी आगोश में ले लिया आग की लपटों ने ट्रांसफार्मर के नीचे लगी केबिलों को अपनी आगोश में ले लिया जिससे केवले पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और विद्युत वितरण कंपनी को हजारों रुपए का नुकसान हुआ ट्रांसफार्मर में लगी आग की बात कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन थोड़ा सा दहशत का माहौल अवश्य बना।
इनका कहना.....
आग लगने के पीछे अॉयल का लीक होना हो सकता है और उसी वक्त स्पार्किंग पैदा हुई हो सकता है उसी वजह से आग लगी हो तत्काल बिजली कर्मचारियों ने संधारण का कार्य अति शीघ्र किया है और बहुत ही जल्दी बिजली सप्लाई बहाल की गई।
आदित्य यादव सहायक प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी डबरा
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!