-
ग्राम पंचायत गिरगांव में बह रही फर्जी मस्टर की गंगा
पचायत सचिव बोले हम तो इसी तरह झूठे मस्टर डालेगे, भिंड जिले में कहां है मजदूर
-सरपंच, सचिव, जीआरएस व इंजीनियर की मिली भगत से असल मजदूरों को किया दरकिनार, कागजो में कर रहे मजदूर काम -शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड भिण्ड। वैसें तो पंचायतों में बिना काम कराये फर्जीवाड़ा, घोटाला, मनरेगा में बिना मजदूरों से काम कराए शासन के पैसों की लूट आये दिन सुनने में मिलता रहता है यह कोई नई बात नहीं है। इस फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में शासन से सरकारी कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, इंजीनियर को नियुक्त किया गया है ताकि कोई भी गड़बड़ी करे तो इस पर रोक लगाकर कार्यवाही की जाये।
लेकिन जब इनकी ही नियत खराब हो जाये तो, इसे फिर क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला गोहद जनपद के ग्राम पंचायत गिरगांव से निकलकर आया है जहां सरपंच के ईशारों पर पंचायत में नियुक्त सभी कर्मचारी फर्जीवाड़े पर कार्यवाही करने की बजह घोटाले में साथ दे रहे हैं। इस तरह की सूचना जब बेजोड़ रत्न को मिली तो टीम धरातल पर मुआयना करने के लिए बुधवार सुबह लगभग 11 बजे ग्राम पंचायत गिरगांव में पहुंची जहां सतेन्द्रङ्क्षसह गुर्जर के खेत के पास 'अमृत सरोवर तालाबÓ का निर्माण चलते हुए दिखा गया है और इस कार्य पर 64 मजदूरों को काम करते हुए दिखाया गया था, इसी तरह से दूसरा गांव सुरेश बघेल के घर से मैन पुलिया की ओर 'सीसी नाली निर्माणÓकार्य दिखा गया है जहां 2 मजदूरों को काम करते हुए दिखाया गया। कुल इस तरह से 66 मजदूर बुधवार को पंचायत में काम कर रहे बताये गये, लेकिन जब मौके पर टीम ने कैमरे में सबूत एकत्रित किये तो एक भी मजदूर नहीं मिला और संबंधित मजदूर घरों में पर आराम फर्मा रहे थे, इसी तरह कुछ मजदूर गांव से पलायन कर गये हैं फिर भी उनके नाम से झूठे मस्टर डाले जा रहे हैं और इस पूरे खेल में सरपंच के ईशारे पर सचिव सुरेशसिंह, जीआरएस अशोक चौरसिया, इंजीनियर सभी नांचने में लगे हुए हैं और शासन के पैसे को डकारने की फिराक में हैं।
घर पर नींद पूरी करते हुए मिला मजदूर पंचायत सचिव बोले, इसी तरह से डलेगे झूठे मस्टर
जब रिपोर्टर ने ग्राम पंचायत गिरगांव सचिव सुरेशसिंह से जब इस फर्जीवाडा, झूठे मस्टर के संबंध में चर्चा की गई तो बोले, इसी तरह से फर्जी मस्टर डालेगे और पूरे भिंड जिले में मजदूर कहां है, हम तो इसी तरह से काम करते हैं और आपको जो लिखना है लिख दो। जब एक सरकारी कर्मचारी इस तरह का बयान देगा तो पंचातयों में होने वाले घोटाल, घपलों पर कौन रोक लगायेगा, जैसा कि बुधवार को आधा सैकड़ा से अधिक झूठे मस्टर डाले गये, फिर भी कार्यवाही करवाने की बजह सचिव बोल रहा था कि हम तो इसी तरह से काम करे हैं, देखे शासन के कर्मचारियों की किस तरह से पंचायत में तानाशाही चल रही है।
बुधवार को इन दो कामों पर डाली गई थी फर्जी मजदूरों की हाजिरी -ग्राम पंचायत गिरगांव बुधवार को 64 मजदूर सतेन्द्रङ्क्षसह गुर्जर के खेत के पास 'अमृत सरोवर तालाबÓ का निर्माण चलते हुए दिखा गया है जबकि धरातल पर परिंदा भी पर नहीं मार रहा था। -सुरेश बघेल के घर से मैन पुलिया की ओर 'सीसी नाली निर्माणÓकार्य दिखा गया है जहां 2 मजदूरों को काम करते हुए दिखाया गया। यहां पर भी कोई मजदूर नहीं लिा।
-कुल बुधवार को मनरेगा के तहत 66 मजदूर कागजों में काम करते हुए दिखा गया है। इनका कहना है: हम तो अपनी पंचायत में इसी तरह से झूठे मस्टर डालते हैं और पूरे भिंड जिले में दो-चार मजदूर कहां है हमें दिखा दो।
-सुरेशसिंह, सचिव ग्राम पंचायत गिरगांव आप मुझे वीड़ियो सेंड कर दो हम परसों इंजीनियर को भेजकर मामले की जांच करायेंगे और सीईओ साहब से लेटर जारी करवा देंगे। -राजेन्द्रङ्क्षसह श्रीवास्तव, मनरेगा अधिकारी, जनपद पंचायत गोहद
निजी खेत पर मिले दंपति कार्य करते हुए ग्राम पंचायत निवासी शशि बाल्मीक, सोनू बाल्मीक अपने खेत पर पेड की छांव में बैठे हुए थे और जब रिपोर्टर ने इनसे बात की तो उन्होंने बताया मुझे अभी तक पंचायत में किसी तरह का लाभ नहीं मिला है यहां तक की इन्द्र आवास भी नहीं मिली है साहब हम बहुत गरीब है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!