- मातृ वेदी संस्था एवं सेवार्थ पाठशाला के सौजन्य से स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना

मातृ वेदी संस्था एवं सेवार्थ पाठशाला के सौजन्य से स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना

महारानी लक्ष्मी बाई बलिदान मेला सप्ताह का शुभारंभ

डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। मातृ वेदी संस्था के सचिव एवं पूर्व आकाशवाणी उद्घोषक श्याम सरीन द्वारा शहर की मातृवेदी संस्था आजादी की लड़ाई में शामिल देश के शहीदों से लेकर अभी तक देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के बारे मे अलग-अलग जगह व्याख्यान देकर लोगों के मन में देश प्रेम का अलख जगा रही है। देश के छह राज्यों की संस्थाओं व स्कूलों में लगभग 350 व्याख्यान दे चुकी इस संस्था में पचास से अधिक सदस्य हैं। साल में यह संस्था एक अपना कार्यक्रम आयोजित करती है, जिसका खर्चा संस्था के सदस्य खुद ही उठाते हैं। इस संस्था का उद्देश्य देश के वीर शहीदों के बारे में समाज के सभी वर्गों एवं छात्रों को जानकारी देकर उनके प्रति सम्मान और लोगों के मन में देश भक्ति का जोश भरना है। 2004 में इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत हुई, प्रातः 7ः30 विवेकानंद नीडम् के पास वाली सेवार्थ पाठशाला के बच्चों, शिक्षकों हेतु व्याख्यान संपन्न हुआ।उपरोक्त कार्यक्रम में आईआईटीटीएम के प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर बरुआ जी द्वारा बच्चों को देश की आजादी में शहीद हुई महारानी लक्ष्मी बाई के बारे में बच्चों के साथ व्यापक चर्चा कर उन्हें उनके योगदान के बारे में बताया। पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि इन बच्चों को समय-समय पर ग्वालियर एवं उसके आसपास ऐतिहासिक स्थान शहीदों की स्थली पर ले जाकर इन्हें कुछ प्रतियोगिता एवं अन्य माध्यमों से अवगत कराया जाता है विभिन्न पाठ शालाओं के अंतर्गत लगभग 12 सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं समय-समय पर संस्था के सदस्यों द्वारा आजादी के दीवानों के बारे में बच्चों के बीच चर्चा होती रहती है। इसी क्रम में पाठशाला द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई मेला सप्ताह के अंतर्गत आज का प्रथम कार्यक्रम इस पाठशाला में किया गया अभी आगे भी पूरे सप्ताह इस तरह की गतिविधि अन्य पाठशाला में की जाती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे द्वारा किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चे, शिक्षक ज्योति  राजोरिया, भावना प्रजापति, पूर्व बैंक प्रबंधक मोहनलाल एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इसी श्रंखला में कल पाठशाला की दूसरी इकाई पर नाका चंद्रबदनी पर प्रातः 6ः30 से 7ः30 बजे उक्त कार्यक्रम संपन्न होगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag