-
इजराइल और लीबिया के विदेश मंत्रियों के बीच गुप्त बैठक, लीबिया में बवाल
तेलअवीव । इजराइल के लीबिया सरकार के साथ पर्दे के पीछे हो रही बातचीतके सार्वजनिक होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। बातचीत को सार्वजनिक करने के बाद लीबियाई सरकार संकट में है। दुश्मन देश इजरायल की विदेश मंत्री की लीबिया के विदेश मंत्री के बीच गुप्त बैठक के बाद इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने कह दिया कि उन्होंने बीते हफ्ते अपने लीबियाई समकक्ष नजला अल-मंगौश से गुप्त रूप से मुलाकात की है। इसके बाद लीबिया में इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। विरोध इतना बढ़ा कि लीबिया की सरकार ने अपनी विदेश मंत्री को बर्खास्त कर दिया।
इजराइल के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि लीबिया के साथ ‘ऐतिहासिक’ मुलाकात की जानकारी देकर इजराइल और लीबिया के बीच ‘संबंधों को स्थापित करने की दिशा में पहला क़दम’ बताया था। विदेश मंत्री कोहेन ने बताया था कि इजराइल और लीबिया के विदेश मंत्रियों के बीच रोम में मुलाकात हुई है। इसके बाद बवाल मचना शुरू हो गया।
अमेरिका ने मामले को लेकर इजरायली सरकार से अपना विरोध जताया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बैठक के सार्वजनिक होने के बाद जो हालात बने हैं, उससे न केवल लीबिया और इजरायल के संबंध और अधिक बिगड़ने वाले हैं, बल्कि अरब देशों में शांति के प्रयासों को झटका लगेगा और अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को भी नुकसान होगा। गुप्त बैठक के सार्वजनिक होने के बाद से ही लीबिया में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसने देश की संयुक्त राष्ट्र मान्यता प्राप्त सरकार को अस्थिर कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी त्रिपोली की सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुछ लोगों ने विदेश मंत्रालय पर भी धावा बोल दिया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!