- कंगना रनौत से डर गया रावण और जमीन पर गिर गया दहन से पहले ही हुई ये बड़ी घटना

कंगना रनौत से डर गया रावण और जमीन पर गिर गया दहन से पहले ही हुई ये बड़ी घटना

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रौनत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। ये फिल्म आगामी 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच कंगना रनौत गत 24 अक्टूबर 2023, दशहरे के पावन अवसर पर रावण दहन के लिए दिल्ली के मशहूर लव-कुश रामलीला में पहुंची थीं। इस समारोह में उन्होंने न सिर्फ अपने फिल्म का प्रमोशन किया बल्कि 50 साल में पहली बार एक महिला के रूप में रावण का दहन भी किया।
ये भी जानिए...........
कंगना रनौत ने लाल किला मैदान में किया रावण दहन, लगाए जय श्री राम के नारे - kangana  ranaut raavan dahan delhi ram leela maidan luv kush ramleela with cm arvind  kejriwal
 लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने खुद बताया था कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में ये पहली बार होगा जब कोई महिला तीर चलाकर रावण के पुतले को दहन करेंगी। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आपको बता दें कि कंगना रनौत के दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचने से पहले अलग ही नजारा देखने को मिला था। एक्ट्रेस के रामलीला मैदान पहुंचने से पहले ही दहन के लिए तैयार किया गया रावण का पुतला जमीन पर गिर गया था। ऐसे में रावण के पुतले को दोबारा खड़ा किया गया, जिसके बाद कंगना रनौत ने रावण का दहन किया। कंगना रनौत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह धनुष बाण लेकर रावण की ओर निशाना लगाती नजर आ रही हैं।
रावण दहन करते हुए कंगना रनौत से हुई ये बड़ी गलती, उड़ा मजाक, लोग बोले- आजकल  तो शूर्पणखा ही.... | kangana ranaut big mistake while ravana dahan people  make joke and said

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag