-
हेमामालिनी को नचाने की टिप्पणी से भाजपाइयों की हकीकत आई सामने : जदयू
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हेमा मालिनी को नचाने के लिए विवश करने वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के आधिकारिक एक्स ट्विटर में पोस्ट किया गया कि इससे चरित्र और प्रदर्शन की आलोचना करने वाले बेशर्म भाजपाइयों की हकीकत दिखती है। इसमें अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के बारे में इस प्रकार की अपमानजनक बात कही गई है।
गौरतलब है कि राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि दतिया ने स्तरीय विकास किया है अपितु सांस्कृतिक कार्यक्रम में हेमा मालिनी को भी नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया।
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा चौथी बार दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं। मिश्रा ने वर्ष 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में दतिया से जीत हासिल की। कांग्रेस ने इस सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!