- हेमामालिनी को नचाने की ‎‎टिप्पणी से भाजपाइयों की हकीकत आई सामने : जदयू

हेमामालिनी को नचाने की ‎‎टिप्पणी से भाजपाइयों की हकीकत आई सामने : जदयू

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हेमा मालिनी को नचाने के लिए ‎विवश  करने  वाले बयान पर आप‎त्ति जताते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के आधिकारिक एक्स ट्विटर में पोस्ट किया गया ‎कि इससे चरित्र और प्रदर्शन की आलोचना करने वाले बेशर्म भाजपाइयों की हकीकत दिखती है। इसमें अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के बारे में इस प्रकार की अपमानजनक बात कही गई है।


हेमा मालिनी का निशाना, भारत का सिर्फ नाम जानने वाले भी दे रहे आंतरिक मामलों  में दखल - shocked foreign celebritie statements in india internal affairs hema  malini
गौरतलब है ‎कि  राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में आयो‎जित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा था ‎कि दतिया ने स्तरीय विकास किया है अ‎पितु सांस्कृतिक कार्यक्रम में हेमा मालिनी को भी नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया।

ये भी जानिए...........
हेमा मालिनी ने किया आचार संहिता का उल्‍लंघन, स्‍कूल में सभा कर मांगे वोट - hema  malini violated code of conduct asked for vote in school - AajTak
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा चौथी बार दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं। मिश्रा ने वर्ष 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में दतिया से जीत हासिल की। कांग्रेस ने इस सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है।

हेमा मालिनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, इस पार्टी ने लिखा पत्र  - Lok Sabha Election 2019 : Complain Of Code Of Conduct Against Hema Malini  - Amar Ujala Hindi News Live

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag